Tushar Deshpande CSK vs GT IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ. सेरेमनी में सिंगर अरिजीत सिंह, पुष्पा फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और बाहुबली गर्ल तमन्ना भाटिया ने शमा बांधा. इसके बाद कई नए नियमों के साथ सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुआ, जिसमें गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
इस सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर समेत कई नए नियमों को लागू किया गया. मगर सबसे ज्यादा चर्चा में यही इम्पैक्ट प्लेयर नियम है. इसके तहत बीच मैच में (पारी के 14वें ओवर से पहले) प्लेइंग-11 से एक प्लेयर को बाहर कर, उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को खिलाया जा सकता है.
तुषार का नाम इतिहास में हुआ दर्ज
इस नियम का सबसे पहले इस्तेमाल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने किया. उन्होंने बैटिंग कर चुके अंबाति रायडू की जगह तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को प्लेइंग-11 में शामिल किया. यह सब तब हुआ, जब चेन्नई टीम पहली पारी में 7 विकेट पर 178 रन बना चुकी थी और गुजरात टीम 179 रनों का टारगेट चेज करने उतरी थी. बैटिंग से पहले ही यह बदला हुआ था.
इस तरह तुषार का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है. वो बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल होने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस के बाद जिन 5 खिलाड़ियों को बतौर 'इम्पैक्ट प्लेयर' के विकल्प में नाम दिया था उसमें तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे और निशांत सिंधु का नाम शामिल था.
जबकि गुजरात टीम ने ने बी साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, केएस भरत को चुना था. इस तरह गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने चोटिल केन विलियमसन की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर 21 साल के बी साई सुदर्शन को मैदान में उतारा था.
कौन हैं तुषार देशपांडे?
तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का जन्म 15 मई 1995 को मुंबई में हुआ था. वो यहीं के मूल निवासी भी हैं. 27 साल के तुषार देशपांडे साल 2016 से घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अंडर-16 और अंडर-19 कैटेगरी में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है. तुषार ने अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैच, 34 लिस्ट-ए मैच और ओवरऑल 44 टी20 मुकाबले खेले हैं.
उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. तब दिल्ली की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. इसके बाद 2023 नीलामी में चेन्नई टीम ने तुषार को 20 लाख रुपये में खरीद लिया. तुषार ने अब तक 8 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 5 विकेट लिए हैं.