आईपीएल-2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार आईपीएल का कोई भी मैच विदेश में नहीं खेला जाएगा. सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और चेन्नई में होंगे, जबकि लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 मई को होगा. इसके बाद 20 मई को ब्रेक रहेगा. टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालिफायर और फाइनल 24 और 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.