ऑरेंज कैप आईपीएल का एक बड़ा सम्मान है, जो पूरी टीम को नहीं मिलता, बल्कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है. ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को टूर्नामेंट का सबसे शानदार बल्लेबाज भी कहा जा सकता है. ऑरेंज कैप जीतने वाले प्लेयर को कैश प्राइज और ट्रॉफी दी जाती है. बड़ी बात यह भी है पूरे आईपीएल के सीजन में यह कैप एक खिलाड़ी से दूसरे को खिलाड़ी के पास जाती रहती है. आईपीएल सीजन के दौरान जिस बल्लेबाज के रन सबसे ज्यादा होते हैं, वो फील्डिंग के वक्त ऑरेंज कैप को पहनता है. इसमें रोज बदलाव होता है. फाइनल मुकाबले की समाप्ति के बाद जिस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रन होते हैं तो उसे आधिकारिक तौर पर यह कैप मैच दे दी जाती है. डेविड वॉर्नर ने 3 बार (2015, 2017, 2019) ऑरेंज कैप जीती है, जो सबसे ज्यादा है. क्रिस गेल (2011, 2012) और विराट कोहली विराट कोहली (2016, 2024) ने 2-2 बार इसे हासिल किया है. शेन मार्श (2008), मैथ्यू हैडन (2009), सचिन तेंदुलकर (2010),माइक हसी (2013), रॉबिन उथप्पा (2014), केन विलियमसन (2018), केएल राहुल (2020), ऋतुराज गायकवाड़ (2021), जोस बटलर (2022) और शुभमन गिल (2023) ने 1-1 बार यह पुरस्कार जीता है.
M: Matches, Inn: Innings, R: Run, HS: Highest Score, SR: Strike Rate, WKT: Wickets, ECO: Economy