';str=str+'
'+item.t+'
';if(timeDiff<=3600){if(timeDiff==3600){dateTimeNotation='1 hour ago'}else{var convertMint=parseInt(timeDiff/60);if(convertMint<=1){dateTimeNotation='just now'}else{dateTimeNotation=convertMint+' mins ago'}}str=str+'2025 इंडियन प्रीमियर लीग में प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) की बड़ी भूमिका होती है. मैच जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट्स दिए जाते हैं, जबकि हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता. मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर से नतीजा निकाला जाता है. ग्रुप स्टेज में टॉप-4 टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है. प्लेऑफ में क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 के बाद फाइनल खेला जाता है. ग्रुप स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाता है. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होता है. इसके बाद क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ती हैं. आखिर में क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 की विजेता टीमों के बीच फाइनल खेला जाता है.