आईपीएल 2025 में इस बार जो टीमें हिस्सा लेंगी, वो हैं- चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु, गुजरात, दिल्ली, कोलकाता, पंजाब, राजस्थान, हैदराबाद और लखनऊ.
जाहिर सी बात है, जब इन टीमों में शामिल एक से बढ़कर एक क्रिकेटर अपना हुनर दिखाएंगे, तो रिकॉर्ड्स का अंबार लगना तय है. इस पेज पर आप उन रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से जान सकते हैं. मसलन- सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट, सर्वाधिक कैच, सबसे अधिक स्ट्राइक रेट समेत टूर्नामेंट से जुड़े कई दिलचस्प रिकॉर्ड यहां मिलेंगे.
इस विस्तृत कवरेज में आप टीमों का इतिहास, जीते गए खिताब, खेले गए मैच और हर साल उनके प्रदर्शन से जुड़े आंकड़े जान सकते हैं.