scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Aanchal Thakur, FIS Alpine Ski Competition: मनाली की आंचल ठाकुर ने रचा इतिहास, स्की चैम्पियनशिप में जीता कांस्य

Aanchal Thakur (Twitter/Media_SAI)
  • 1/8

भारतीय स्की एथलीट आंचल ठाकुर ने मोंटेनेग्रो के कोलासिन में आयोजित हुई स्कीइंग चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है. आंचल ठाकुर साथ ही इंटरनेशनल स्की चैम्पियनशिप में 2 मेडल अपने नाम करने वाली पहली भारतीय स्की एथलीट बन गई हैं. आंचल ने FIS अल्पाइन स्की चैम्पियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया. 

Aanchal Thakur (Twittr/Media_SAI)
  • 2/8

इसके पहले आंचल ठाकुल ने 2018 में टर्की में आयोजित हुई इंटरनेशनल स्की चैम्पियनशिप में भी पदक अपने नाम किया था. मोंटेनेग्रों में भी पदक जीतने के बाद आंचल दो अलग टूर्नामेंट में 2 अलग मेटल जीतने वाली पहली भारतीय स्की एथलीट हैं. 

Aanchal Thakur (Twitter/OlympicKhel)
  • 3/8

आंचल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मनाली से हैं. आंचल ठाकुर के परिवार में उनके भाई भी स्की एथलीट हैं. मोंटेनेग्रो में हुई चैम्पियनशिप में आंचल ने कांस्य पदक अपने नाम किया वहीं क्रोएशिन खिलाड़ी Dora Ljutic नें स्वर्ण पदक और साइप्रस की Georgia Epiphaniou ने रजत पदक हासिल किया. 

Advertisement
Aanchal Thakur (instagram/alle.anchal)
  • 4/8

स्की एथलीट आंचल ने इस जीत के बारे में शेयर करते हुए सोशल मीडिया में लिखा कि तीन साल बाद मैंने फिर से देश के लिए मेडल जीतकर दिखाया, यह देश के लिए है. आंचल ने जीत के कुछ पल अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किए. 

 

Aanchal Thakur (instagram/alle.anchal)
  • 5/8

मनाली की रहने वाली आंचल ठाकुर का जन्म 28 अगस्त 1996 को मनाली में ही हुआ था. आंचल ठाकुर अगले विंटर ओलंपिक खेलों को अपना लक्ष्य लेकर चल रही हैं. आंचल इसके पहले 2012 में यूथ विंटर ओलंपिक गेम्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं. 

Aancchal Thakur (instagram/alle.anchal)
  • 6/8

मोंटेनेग्रो में जीत के बाद आंचल अभी ऑस्ट्रिया में ही रुककर अपनी आगे आने वाले चैम्पियनशिप के लिए तैयारियां करेंगी. आंचल का पदक जीतना उनकी विंटर ओलंपिक को लेकर तैयारियों के लिए बल देगा.

Aanchal Thakur (Twitter/Media_SAI)
  • 7/8

स्की एथलीट आंचल ठाकुर के भाई हिमांशु ठाकुर ने 2014 में हुए विंटर ओलंपिक खेलों में बतौर स्की एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इस बार आंचल ठाकुर से भी सभी लोगों को विंटर ओलंपिक्स में खेलने की उम्मीद है. 
 

Aanchal Thakur (Twitter/OlympicKhel)
  • 8/8

हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया ने भी स्की एथलीट आंचल ठाकुर की सफलता पर उन्हें बधाई दी और कहा कि देश आंचल की इस उपलब्धि पर गौरव महसूस कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement