WWE के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. WWE सुपरस्टार Alexa Bliss ने एक सीक्रेट इवेंट में शादी कर ली है और इंस्टाग्राम पर सिर्फ तीन शब्द लिखकर इसका ऐलान भी कर दिया. Alexa Bliss ने अपने लवर Ryan Cabrera के साथ शादी की है.
दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जिसके बाद अब उन्होंने अपने इस रिश्ते को आधिकारिक रूप दिया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं और फैन्स को सरप्राइज़ दिया.
दोनों की शादी होने के बाद उनके चाहने वालों, दोस्तों और अन्य WWE सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी है और दोनों की तस्वीरें शेयर की हैं.
Alexa Bliss पूर्व में RAW महिला चैम्पियनशिप की विजेता रह चुकी हैं, जिन्होंने शादी से पहले सोशल मीडिया पर ब्रेक लिया था. लेकिन शादी होने के बाद अब उन्होंने सिर्फ तीन शब्द लिखे और अपनी शादी का ऐलान किया. Alexa Bliss ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘We did it’
Alexa Bliss और Ryan Cabrera की नवंबर-2020 में ही सगाई हो गई थी. दोनों ने तभी जल्द शादी की बात कही थी, लेकिन बीच में ये टल गई थी. अब करीब दो साल बाद जाकर उन्होंने शादी की है.
दोनों ने शादी से पहले एक मैग्जीन के साथ फोटो-शूट करवाया और बात भी की. जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी पर्सनैलिटी इसी तरह की है, हमारे बारे में क्या बात होती इसपर हमारा ध्यान नहीं है.
आपको बता दें कि 30 साल की Alexa Bliss ने साल 2013 में WWE में एंट्री की थी. Alexa Bliss दो बार स्मैकडोउन चैम्पियन रह चुकी हैं, इसके अलावा RAW चैम्पियन भी बन चुकी हैं. वहीं, उनके पति Ryan Cabrera एक म्यूजिशयन हैं.