दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट की उपाधि पा चुकीं जर्मन रेसर एलिसा श्मिड इन दिनों सुर्खियों में हैं. एलिसा लगातार अपनी रेस और खूबसूरती के जरिए फैन्स का दिल जीतती रही हैं, लेकिन इस बार उनका इमोशनल फेस हर किसी के सामने आया है.
23 साल के एलिसा ने हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अब हाल ही में उन्होंने यूरोपियन चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है, इसी क्वालिफिकेशन के बाद उनकी इमोशनल वीडियो सामने आया है.
एलिसा श्मिड जर्मनी के लिए मिक्स रिले रेस में दौड़ती हैं, हाल ही में 400 मीटर * 4 की रेस में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बावजूद वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाईं.
इस बीच उनका यूरोपियन चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन पक्का हुआ है. यानी वह अपने होम क्राउड के सामने परफॉर्म करेंगी क्योंकि यह चैम्पियनशिप म्यूनिख में ही होनी है. एलिसा ने कहा है कि वह अपने दोस्तों और परिवार के सामने परफॉर्म करने के लिए उत्सुक हैं.
यूरोपियन चैम्पियनशिप में जब सेलेक्शन कन्फर्म हुआ तब एलिसा ने इंस्टाग्राम पर फोटो डाली और लिखा कि वह इस सेलेक्शन से काफी खुश हैं, आपको मालूम नहीं है कि यह सिलेक्शन मेरे लिए कितना मायने रखता है.
आपको बता दें कि एलिसा श्मिड के इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. अपनी खूबसूरती के कारण वह काफी सुर्खियों में रहती हैं, यही कारण है कि उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट कहा गया. ऑस्ट्रेलिया की एक मैग्ज़ीन ने उन्हें यह उपाधि दी थी.
23 साल की एलिसा श्मिड के कई वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. उन्होंने कई मैग्जीन के लिए भी फोटोशूट किया है.