scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Jena Sims Viral Photo: गोल्फर की मंगेतर ने शेयर की Nude फोटो, इंस्टाग्राम पर हुई वायरल

Brooks Koepka
  • 1/8

अमेरिकी गोल्फर Brooks Koepka लगातार सोशल मीडिया छाए रहते हैं, कुछ वक्त पहले ही उनकी सगाई हुई है. ऐसे में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस की काफी दिलचस्पी है. Brooks Koepka की मंगेतर Jena Sims ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

Jena Sims
  • 2/8

Jena Sims ने अपने बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटो पोस्ट की है. जो तेजी से वायरल हो गई है और लोग उसपर कमेंट भी कर रहे हैं. इस तस्वीर पर लगातार लाइक्स आ रहे हैं. 

यहां क्लिक कर उस फोटो को देख सकते हैं. 

Brooks Koepka fiance
  • 3/8

Brooks Koepka और Jena Sims ने पिछले साल अप्रैल में सगाई की थी. दोनों ही करीब 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और कपल अपनी तस्वीरें पोस्ट करता रहता है. 

Advertisement
Jena Sims Photos
  • 4/8

Jena Sims का बर्थडे मनाने के लिए दोनों स्पेशल जगह पर गए थे, जहां एक गाड़ी के साथ खड़े होकर Jena ने तस्वीर पोस्ट की. 

Brooks Koepka golf
  • 5/8

Brooks Koepka के लिए पिछले एक-दो साल काफी बेहतरीन गुजरे हैं. 2018, 2019 में उन्होंने यूएस ओपन में अपना जलवा बिखेरा था, वहीं टूर पर सबसे ज्यादा विन के साथ आगे बढ़े थे.

Jena Sims actress
  • 6/8

Jena Sims की बात करें तो वो एक एक्टर हैं, साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं. Jena कई हॉलीवुड मूवी में भी नज़र आ चुकी हैं. 

brooks_koepka
  • 7/8

Jena के इंस्टाग्राम पर ढाई लाख के करीब फॉलोवर्स हैं. जिनके लिए वह लगातार अपडेट्स पोस्ट करती हैं.

Jena Sims
  • 8/8

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement