चार बार की ओलंपिक चैम्पियन अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जोनाथन ओवेन्स के साथ सगाई कर ली है. जोनाथन ओवेन्स नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) में ह्यूस्टन टेक्सांस का प्रतिनिधित्व करते हैं. 24 साल की बाइल्स ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर इस फैसले की जानकारी दी है.
बाइल्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सबसे आसान हां. हमेशा आपके साथ बिताने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती. आप वह सब कुछ हैं जिसका मैंने सपना देखा था. चलिए मंगेतर शादी करते हैं.' जोनाथन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आपके साथ हमेशा के लिए तैयार.'
बाइल्स और ओवेन्स की जान-पहचान एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. दोनों 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक में मुश्किल वक्त में ओवेन्स उनके साथ डटकर खड़े रहे थे. बाइल्स भी एनएफएल मुकाबलों को दौरान अपने मंगेतर का हौसला अफजाई करते दिखाई देती रही हैं.
सिमोन बाइल्स को जिम्नास्टिक्स की सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. 2013 में महज 16 साल की उम्र में उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते थे. इसके 2014 और फिर 2015 में उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में कुल आठ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. रियो ओलंपिक 2016 में सिमोन बाइल्स अमेरिका के लिए चार गोल्ड समेत छह पदक जीतने में कामयाब रहीं.
बाइल्स ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को लेकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में चार स्पर्धाओं के फाइनल से नाम वापस ले लिया था. बाइल्स ‘द ट्विस्टीज’ की शिकार हो गई थी, जिसमें हवा में जगह और दिशा का भान नहीं रहता.
इसके बावजूद सिमोन बाइल्स ने ऑलराउंड टीम स्पर्धा में रजत और बैलेंस बीम में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. दिसंबर 2021 में सिमोन बाइल्स को टाइम पत्रिका ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना था.
टोक्यो ओलंपिक के एक महीने बाद उन्होंने जिम्नास्टिक टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नासार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिकी सीनेट के सामने गवाही भी दी. सीनेट के सामने गवाही देने के दौरान वह रो पड़ी थीं.