हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप (FINA World Aquatic Championships) में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. चैम्पियनशिप के दौरान अमेरिका की महिला तैराक अनिता अल्वारेज (Anita Alvarez) डूब गई थीं, जिन्हें उनकी कोच ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया.
25 साल की अनिता वुमन्स सोलो इवेंट में भाग ले रही थीं. अचानक बेहोश होकर डूबने लगीं. वह पूल की गहराई तक चली जा रही थीं, तभी कोच एंड्रिया फ्यूएंट्स (Andrea Fuentes) ने डाइव लगाई और उन्हें बचा लिया.
कोच एंड्रिया ने तत्परता दिखाई और अनिता को बचाकर ऊपर ले आईं. उस समय अनिता बेहोश ही थीं. इसके बाद मेडिकल टीम ने बिना देरी किए अनिता को प्राथमिक उपचार दिया और तुरंत उन्हें स्ट्रेचर पर इलाज के लिए ले जाया गया.
कोच एंड्रिया स्पेनिश तैराक हैं, जो चार बार ओलंपिक में मेडल जीत चुकी हैं. जब अनिता को बचाकर एंड्रिया पानी की सतह पर लाईं, तब उनकी मदद के लिए एक और स्टाफ मेंबर पहुंच गया था. दोनों मिलकर अनिता को जमीन तक लेकर आए.
यह दूसरी बार हुआ है, जब एंड्रिया ने अनिता को डूबने से बचाया है. राउटर्स के मुताबिक, पिछले साल भी ओलंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट के दौरान अनिता डूबने लगी थीं. तब भी एंड्रिया ने ही पूल में डाइव लगाते हुए उनकी जान बचाई थी.
कोच एंड्रिया ने कहा, 'यह एक बड़ा हादसा था. वह सांस नहीं ले पा रही थी. यह देख में काफी डर गई थी. मुझे तुरंत कूदना पड़ा. पानी उसके फेफड़ों तक भर गया था. जब उसने सांस लेना शुरू किया, तो सबकुछ ठीक हो गया. अब वह ठीक से रिकवर कर रही है.'
एंड्रिया ने अपने बयान में कहा, 'अनिता ठीक हैं. डॉक्टर्स ने उनकी हर तरह से जांच की और उन्होंने ही बताया है कि अनिता अब ठीक हैं. हार्ट रेट, ऑक्सीजन, शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर और बाकी सभी चीजें एकदम ठीक हैं.'