भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के लिए सोमवार को उनका 37वां जन्मदिन बेहद ही खास रहा, जिसे उनके अभिनेता ब्वॉयफ्रेंड विष्णु विशाल ने सगाई की अंगूठी पहनाकर यादगार बनाया.
विशाल दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार है. इस साल की शुरुआत में ज्वाला ने ट्विटर के जरिए विशाल के साथ अपने रिश्ते की जानकारी दी थी. ज्वाला ने 17 जुलाई को विशाल के जन्मदिन पर ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं दी थीं और अब तमिल फिल्मों के अभिनेता और निर्माता विशाल ने ज्वाला के जन्मदिन पर उनके साथ मंगनी की.
Happy birthdayyyyy baby ❤️ @TheVishnuVishal pic.twitter.com/4RtuktqHQV
— Gutta Jwala (@Guttajwala) July 16, 2020
विशाल ने सोशल मीडिया में सगाई की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं ज्वाला. नई जिंदगी की शुरुआत. आओ सकारात्मक होकर हमारे, आर्यन, हमारे परिवारों, दोस्तों और आस-पास के लोगों के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में काम करें. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.’
Happy birthday @Guttajwala
— VISHNU VISHAL - stay home stay safe (@TheVishnuVishal) September 7, 2020
New start to LIFE..
Lets be positive and work towards a better future for us,Aryan,our families,friends and people around..
Need all your love n blessings guys..#newbeginnings
thank you @basanthjain for arranging a ring in d middle of d night.. pic.twitter.com/FYAVQuZFjQ
राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन रही युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी ज्वाला ने भी उनके पोस्ट का जवाब देते हुए दिल की इमोजी के साथ लिखा, ‘नई शुरुआत के लिए चीयर्स.’ ज्वाला ने भी ट्विटर पर कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘यह कल रात हुआ और क्या सुखद आश्चर्य रहा! आज जब मैं अपने जीवन के बारे में सोचती हूं तो मुझे अहसास हुआ आगे बढ़ने के लिए काफी कुछ है जिसमें हमारा परिवार, आर्यन, दोस्त और काम शामिल है. यह एक और शानदार यात्रा होगी!’
N dis happened last nite n what a beautiful surprise it was!
— Gutta Jwala (@Guttajwala) September 7, 2020
Today when I think of my life what a journey it has been n 2day I realise there is so much more to luk forward to!Towards our family,Aryan,friends and work!its gonna be another great journey am sure ❤️🥂😘 pic.twitter.com/qjqVkK6CWo
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में ज्वाला एक्टर विशाल के परिवार के साथ दिख रही हैं. एक अन्य तस्वीर में ज्वाला की उंगली में सगाई की अंगूठी दिख रही है जहां विष्णु उनके हाथ को पकड़े हैं. विशाल विष्णु तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में क्रिकेट भी खेला है. पैर में चोट के बाद उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया था.
दोनों की यह दूसरी शादी है. विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता ज्वाला की शादी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से 2005 में साथ हुई थी. दोनों 2011 में अलग हो गए थे. तमिल फिल्मों के अभिनेता विशाल की शादी 2011 में रजनी नटराजन से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों में अलग हो गए. उनका एक बेटा आर्यन है. (सभी फोटो सोशल मीडिया अकाउंट से)