WWE के पूर्व चैम्पियन Bobby Lashley ने एलिमेनटर चैम्बर अपना मुकाबला गंवा दिया था. क्योंकि वह चोट की वजह से मैच से बाहर हो गए थे. WWE फैन्स के लिए ये बड़ा झटका था, क्योंकि मैच के बीच में से ही Bobby Lashley को बाहर ले जाना पड़ा था. अब WWE स्टार को लेकर बड़
WWE की ओर से जानकारी दी गई है कि Bobby इस वक्त हेल्थ प्रोटोकॉल से गुजर रहे हैं, जिसमें गाइडलाइन्स से जुड़े सभी चेकअप किए जाने हैं. Bobby के कंधे में चोट आई है, जो गंभीर है.
#WWEChamber Bobby Lashley Seems to be seriously injured. #AndStill pic.twitter.com/DEMmjyhYOX
— Abdulelah (@DonOraif) February 19, 2022
PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, Bobby Lashley इस वक्त बर्मिंघम में अपना इलाज करवा रहे हैं. जहां पर फेमस डॉक्टर उनपर नज़र बनाए हुए हैं, जो पहले भी कई बड़े सुपरस्टार्स की सर्जरी कर चुके हैं.
फाइट के बाद ये रिपोर्ट किया गया था कि Bobby Lashley को जो भी चोट आई है, वह गंभीर है. इससे पहले ब्रॉक लेज़नर के साथ हुए मुकाबले में भी Bobby Lashley को चोट लगी थी.
रॉयल रंबल मुकाबले में बॉबी और ब्रॉक जब आमने-सामने आए, उसके बाद से ही बॉबी लेशले RAW के किसी इवेंट में नज़र नहीं आए थे, जिसके पीछे का कारण चोट ही था.
ब्रॉक लेज़नर ने उस मुकाबले में अपना दबदबा दिखाया. ब्रॉक ने इस मुकाबले में चार बड़े विरोधियों को मात दी और खुद ही WWE के चैम्पियन बन गए.
45 साल के Bobby Lashley का असली नाम Franklin Roberto Lashley है, जो प्रोफेशनल रेसलर हैं. वह लंबे वक्त से WWE के साथ ही हैं और दो बार WWE चैम्पियन रह चुके हैं.