अर्मेनियाई बॉक्सर अरेस्ट सहक्यान जिंदगी की जंग हार गए हैं. पिछले साल 26 दिसंबर को रिंग में इगोर सेमरनिन के खिलाफ मुकाबले में सिर चोट लगने के बाद में नॉक आउट हो गए थे. चोट इतनी गहरी थी कि वह कोमा में चले गए. अब 10 दिन बाद शुक्रवार को उस घटना के दस दिन बाद उनकी दुखद मौत हो गई.
उस मुकाबले में आठवें राउंड में प्रतिद्वंद्वी ने दायीं ओर से एक सटीक शॉट मारा, जिसके बाद सहक्यान कैनवास पर गिर पड़े. 26 वर्षीय बॉक्सर को इसके बाद रिंग से सीधे अस्पताल ले जाया गया. रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेमरनिन के मुक्के से सहक्यान के सिर में भारी चोट आई, जिसकी आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी. लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
सहक्यान के एक रिश्तेदार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं कैसे जी सकता...हमारी आत्मा,... हमारी खुशी ... मेरा दिल टूट गया है. मुझे विश्वास नहीं होता, यह एक बुरे सपने जैसा है. हम आपसे बहुत प्यार करते थे. आप सबसे दयालु, सबसे हंसमुख, अद्भुत और ईमानदार शख्सियत थे.'
एक ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'वह बहुत उज्ज्वल, दयालु और लोगों से सहानुभूति रखने वाले इंसान थे. जबकि एक अन्य ने लिखा, 'हमारा एंजिल, हम आपको नहीं भूलेंगे.'
सहक्यान का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मंगलवार को रूसी शहर टॉल्याट्टी में होगा, जो कजाकिस्तान के साथ रूस की सीमा के करीब है. हालांकि उनके शव को बाद में उनके जन्मस्थान अर्मेनिया में दफनाया जाएगा.
सहक्यान ने अपने पूरे करियर में नौ पेशेवर मुकाबलों में से छह जीते. ये सभी मुकाबले सुपर मिडलवेट कैटेगरी के थे. द सन के अनुसार उन्होंने अपने करियर के पहले चार फाइट जीते, जो कि थाईलैंड में हो रहे थे.
इस दौरान थेरावत योहानंगोह के खिलाफ सहक्यान WBC एशियन बॉक्सिंग काउंसिल सिल्वर मिडिल खिताब जीतने में हुए थे. उनके करियर की बाकी पांच फाइट रूस में आयोजित हुई.