ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर Ebaine Bridges इन दिनों सुर्खियों में हैं. Ebaine Bridges ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है कि डेटिंग ऐप पर उनकी फोटो का इस्तेमाल कर एक फर्जी अकाउंट चलाया जा रहा है.
35 साल की बॉक्सर Ebaine Bridges लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इसी बीच उन्होंने अपने फैंस को इस फर्जी अकाउंट की जानकारी दी. Ebaine Bridges ने लिखा कि किसी ने मेरे साथ ये तस्वीर साझा की, कोई मेरी फोटो को डेटिंग ऐप पर इस्तेमाल कर रहा है. ये पूरा फर्जी है.
Ebaine Bridges ने ये भी लिखा कि वह ना तो सिंगल हैं और ना ही इस वक्त वेल्स में हैं. साथ ही उनका नाम ChLoE तो बिल्कुल नहीं है.
Ebaine Bridges ने अभी तक 8 फाइट लड़ी हैं, जिनमें से 7 में उन्होंने जीत हासिल की है. जबकि एक फाइट वो हार चुकी हैं. खास बात ये है कि Ebaine Bridges ने तीन फाइट नॉकआउट से जीती हैं.