ब्राजील के स्टार फुटबॉलर फिलिप कुटिन्हो अब प्रीमियर लीग में खेलते दिखेंगे. ब्राजील के फुटबॉलर फिलिप कुटिन्हो लोन के तहत एस्टन विला की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. फिलिप जल्द ही एस्टन विला के साथ तैयारियों में जुटेंगे.
फुटबॉलर फिलिप कुटीन्हो अपने लिवरपूल के अपने पुराने साथी खिलाड़ी स्टीवन जेरार्ड के साथ नजर आएंगे. बार्सिलोना के कोच जावी ने फिलिप कुटिन्हो के प्रोफेशनलिज्म की जमकर तारीफ की है. फिलिप कुटीन्हो ने ज्यादा मैच खेलने के लिए बार्सिलोना से सैलरी कट के बाद एस्टन के साथ जुड़ने वाले हैं.
ब्राजील के मिडफील्डर फिलिप कुटीन्हो ने अपनी बचपन की दोस्त Ainee Coutinho से शादी की है. फिलिप और उनकी पत्नी Ainee की मुलाकात साल 2007 में एक दोस्त ने करवाई थी. फिलिप उन कम खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी बचपन की दोस्त से शादी की है.
दोनों ब्राजील के रियो डि जेनेरियो शहर में बड़े हुए. कुछ समय के बाद कुटीन्हो को युरोपियन फुटबॉल से ऑफर आने के बाद वह ब्राजील से बाहर आ गए. इसके बाद दोनों एक-दूसरे से कुछ दिन दूर रहे.
29 वर्षीय फिलिप कुटीन्हो ने 2012 मे Espanyol से जुड़ने के एक महीने बाद 2012 में Ainee से शादी कर ली. फिलिप और Ainee के 3 बच्चे हैं. दोनों 14 साल की उम्र से एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं.
Ainee Coutinho का जन्म 31 मार्च 1993 को रियो डि जेनेरियो में हुआ था. Ainee पुर्तागाली मूल की हैं. Ainee ने फिलिप के साथ रहने के लिए अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी थी. वह 2008 में फिलिप के साथ इटली भी गई.
हाल ही में एस्टन विला से जुड़े फिलिप कुटीन्हो की पत्नी Ainee Coutinho इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. जल्द ही उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोवर हो जाएंगे.