scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

ब्राजीली स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो रिहा, पराग्वे में इस वजह से थे नजरबंद

Ronaldinho
  • 1/5

ब्राजील के पूर्व फुटबॉल स्टार रोनाल्डिन्हो को पराग्वे में जाली पासपोर्ट से प्रवेश करने के कारण पांच महीने तक होटल में नजरबंद रहने के बाद अब रिहा कर दिया गया है.

Ronaldinho
  • 2/5

पराग्वे के जज गुस्तावो अमरिल्ला ने रोनाल्डिन्हो ओर उनके भाई राबर्टो डि आसिस मोरीरा को दो साल की जेल की निलंबित सजा सुनाई और उन्हें रिहा करने का आदेश दिया. इन दोनों भाइयों को दो लाख डॉलर का जुर्माना भी भरना होगा.

Ronaldinho
  • 3/5

रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को मार्च में पराग्वे के जाली पासपोर्ट से देश में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. ये दोनों व्यावसायिक गतिविधियों के लिए पराग्वे आए थे.

Advertisement
Ronaldinho
  • 4/5

इस दिग्गज फुटबॉलर को इससे पहले पराग्वे की बेहद सुरक्षा वाली जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में उन्हें वहां से रिहा करके एक आलीशान होटल में नजरबंद कर दिया गया था. ये दोनों भाई अब तुरंत अपने देश ब्राजील लौट सकते हैं.

Ronaldinho
  • 5/5

ब्राजील की 2002 की चैम्पियन टीम के सदस्य तथा बार्सिलोना, मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन के पूर्व स्टार रोनाल्डिन्हो ने पराग्वे में ही नजरबंद रहते हुए अपना 40वां जन्मदिन मनाया. वह एक स्थानीय संस्था के निमंत्रण पर पराग्वे आए थे. (फोटो- सोशल मीडिया और एजेंसी से)

Advertisement
Advertisement