scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

WWE Champion, Brock Lesnar: WWE को मिला नया चैम्पियन, जबरदस्त मुकाबले में Brock Lesnar की जीत

Brock Lesnar
  • 1/8

WWE को नया चैम्पियन मिल गया है. Brock Lesnar ने एक ज़बरदस्त फाइट में Big E को पटक कर मात दी है और अब वह WWE के नए चैम्पियन बन गए हैं. WWE के पहले दिन ही Brock का मुकाबला Big E , Seth Rollins, Kevin Owens, Bobby Lashley से था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई.

Brock Lesnar
  • 2/8

ये करीब 21 महीने के बाद हुआ है, जब Brock Lesnar के हाथ में WWE चैम्पियनशिप की बेल्ट आई है. उन्होंने चैम्पियन Big E को मात दी और ये मुकाम हासिल किया.
 

 Roman Reigns
  • 3/8

Brock Lesner का मुकाबला पहले Roman Reigns के साथ होना था. लेकिन फाइट से कुछ वक्त पहले ही ये जानकारी मिली कि Roman को कोरोना हो गया है, उन्होंने खुद ट्वीट कर ये लोगों को बताया और ऐसे में फाइट कैंसिल हो गई.

Advertisement
Brock Lesner WWE
  • 4/8

इसी वजह से Brock Lesner की फाइट यूनिवर्सिल चैम्पियनशिप से हटाकर WWE चैम्पियनशिप में फिट की गई और जहां उन्होंने रिकॉर्ड नौवीं बार ये खिताब अपने नाम किया. Brock Lesner ने रेसलमेनिया 36 के बाद पहली बार चैम्पियनशिप जीती है.

Big E Vs Brock Lesner
  • 5/8


चैम्पियनशिप का ये फाइनल इसलिए भी ज़बरदस्त रहा, क्योंकि पहले ये मैच Big E और Seth Rollins, Kevin Owens, Bobby Lashley के बीच होना था. बाद में इसमें ब्रॉक लेज़नर का नाम आ गया, ऐसे में एक-एक करके सभी बाहर होते गए और Brock Lesner बाज़ी मार गए. 
 

Brock Vs roman
  • 6/8

Brock Lesner और Roman Reigns की फाइट का लंबे वक्त से इंतज़ार चल रहा है. दिसंबर 2021 में दोनों एक-दूसरे के सामने रिंग में आए थे, जिसके बाद WWE ने चैम्पियनशिप फाइट का ऐलान किया था.

Becky Lynch
  • 7/8

WWE के पहले दिन हुए दूसरे मुकाबलों में Becky Lynch अपनी रॉ वुमेन चैम्पियनशिप बचाने में कामयाब रही हैं. Becky ने Liv Morgan को हरा दिया है, दोनों के बीचइस दौरान जबरदस्त जंग देखने को मिली. 

WWE
  • 8/8

All Photos: Twitter.com/WWE

Advertisement
Advertisement