WWE को नया चैम्पियन मिल गया है. Brock Lesnar ने एक ज़बरदस्त फाइट में Big E को पटक कर मात दी है और अब वह WWE के नए चैम्पियन बन गए हैं. WWE के पहले दिन ही Brock का मुकाबला Big E , Seth Rollins, Kevin Owens, Bobby Lashley से था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई.
ये करीब 21 महीने के बाद हुआ है, जब Brock Lesnar के हाथ में WWE चैम्पियनशिप की बेल्ट आई है. उन्होंने चैम्पियन Big E को मात दी और ये मुकाम हासिल किया.
#TheBeast is back on top!#WWEDay1 @BrockLesnar pic.twitter.com/Qt9vyFDl2B
— WWE (@WWE) January 2, 2022
Brock Lesner का मुकाबला पहले Roman Reigns के साथ होना था. लेकिन फाइट से कुछ वक्त पहले ही ये जानकारी मिली कि Roman को कोरोना हो गया है, उन्होंने खुद ट्वीट कर ये लोगों को बताया और ऐसे में फाइट कैंसिल हो गई.
इसी वजह से Brock Lesner की फाइट यूनिवर्सिल चैम्पियनशिप से हटाकर WWE चैम्पियनशिप में फिट की गई और जहां उन्होंने रिकॉर्ड नौवीं बार ये खिताब अपने नाम किया. Brock Lesner ने रेसलमेनिया 36 के बाद पहली बार चैम्पियनशिप जीती है.
SPEAR! ⚡️#WWEDay1 @fightbobby @BrockLesnar pic.twitter.com/bXv6g1WcG0
— WWE (@WWE) January 2, 2022
चैम्पियनशिप का ये फाइनल इसलिए भी ज़बरदस्त रहा, क्योंकि पहले ये मैच Big E और Seth Rollins, Kevin Owens, Bobby Lashley के बीच होना था. बाद में इसमें ब्रॉक लेज़नर का नाम आ गया, ऐसे में एक-एक करके सभी बाहर होते गए और Brock Lesner बाज़ी मार गए.
Brock Lesner और Roman Reigns की फाइट का लंबे वक्त से इंतज़ार चल रहा है. दिसंबर 2021 में दोनों एक-दूसरे के सामने रिंग में आए थे, जिसके बाद WWE ने चैम्पियनशिप फाइट का ऐलान किया था.
WWE के पहले दिन हुए दूसरे मुकाबलों में Becky Lynch अपनी रॉ वुमेन चैम्पियनशिप बचाने में कामयाब रही हैं. Becky ने Liv Morgan को हरा दिया है, दोनों के बीचइस दौरान जबरदस्त जंग देखने को मिली.