scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Amir Khan vs Kell Brook, Boxing Match: बॉक्सर आमिर खान की रिंग में हुई जमकर 'कुटाई', अब ले सकते हैं रिटायरमेंट

A1
  • 1/8

दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान को शनिवार की रात ग्रज मैच में प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन के ही केल ब्रूक ने बुरी तरह पीटा और चोटिल कर दिया. ब्रुक की धुलाई से आमिर का चेहरा पूरी तरह से चोटिल हो गया था और दर्द से उनकी आंखों में आंसू तक आ गए. अब आमिर खान बॉक्सिंग के खेल से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं.

A2
  • 2/8

आमिर की तरह ब्रूक भी वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं. कई हफ्तों की मशक्कत के बाद ब्रूक इस फाइट के लिए तैयार हुए थे. इस बॉक्सिंग मैच के दौरान छठे राउंड में ब्रूक जिस तरह से आमिर की पिटाई कर रहे थे, ऐसे में रेफरी को उनके बचाव में उतरना पड़ा. 

a3
  • 3/8

नतीजतन आमिर खान को ग्रज मैच में फाइट के दौरान छठे दौर में रोक दिया गया था. अब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी से हारने के बाद उनके निकट भविष्य में फाइट जारी रखने की संभावना नहीं है. जीत के बाद केल ब्रूक ने शानदार जश्न मनाया.

Advertisement
a4
  • 4/8

आमिर खान ने कहा कि वह शनिवार रात मैनचेस्टर के एओ एरिना में केल ब्रूक के साथ अपना ग्रज मैच हारने के बाद रिंग छोड़ने के लिए तैयार हैं. खान को पहले दौर में चोट लगी थी, जिससे पूरी तरह से नहीं उबरने के बावजूद उन्होंने फाइट की.

A5
  • 5/8

आमिर खान ने कहा,  'मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताना है, लेकिन यह मेरा करियर समाप्ति की ओर है. खेल के लिए प्यार अब नहीं रहा. यह मेरे लिए एक संकेत है कि शायद मुझे अब यह खेल छोड़ देना चाहिए.'

A6
  • 6/8

प्रेस कॉन्फ्रेंस में खान ने इस बात को एक बार फिर दोहराते हुए कहा, 'मैंने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा हासिल किया है. मैं अब बूढ़ा हो गया हूं. मैं अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहता हूं.'

a7
  • 7/8

आमिर खान प्रोफेशनल बॉक्सिंग के जरिए लगभग 40 मिलियन डॉलर की संपत्ति अर्जित की है. यह चैम्पियन मुक्केबाज 2019 के बाद पहली बार रिंग में उतरा था. अब रॉयल थ्रैशिंग के बाद ऐसा लगता है कि वह शायद ही फिर से रिंग में नजर आएं.

a8
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (getty, twitter)

Advertisement
Advertisement