दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी नेमार के पास रविवार को चैम्पियंस लीग के फाइनल में खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा. खिताबी मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) का मुकाबल बायर्न म्यूनिख से होगा.
बायर्न म्यूनिख के खिलाफ इस मैच में 28 साल के नेमार के पास यह साबित करने का मौका होगा कि फुटबॉल के सबसे बड़े क्लब टूर्नामेंट को जीतने के लिए उन्हें लियोनल मेसी की मदद नहीं चाहिए.
पिछले दो सत्रों में वह चोट से परेशान रहे थे और उन पर यह साबित करने का दबाव है होगा कि पेरिस सेंट जर्मेन ने उन्हें बार्सिलोना से तीन साल पहले रिकॉर्ड कीमत पर टीम से जोड़कर कोई गलती नहीं की.
नेमार ने मंगलवार को लेपजिग के खिलाफ फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘2018 में चोट के साथ मैदान पर था, 2019 में चोट के साथ मैदान पर था. 2020 में मैदान पर होने के लिए शुक्रगुजार हूं.’
उन्होंने कहा, ‘लगातार दो साल मैं अहम मौकों पर चोटिल हो गया था. अब मैं पूरी तरह फिट हूं और अपने साथियों को बेहतरीन तरीके से मदद करने में सक्षम हूं. मैं अविश्वसनीय रूप से खुश हूं. मैं बहुत-बहुत खुश हूं.’