भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के लिए रविवार (19 जून) का दिन बेहद शानदार रहा. इस दिन चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले को भारत से ही लॉन्च किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से टॉर्च रिले को लॉन्च किया.
इस मौके पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी बीच चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले को लॉन्च किया गया. इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी यहां पर मौजूद रहे.
रंगारंग कार्यक्रम के दौरान ही चेस बॉक्स पर डांस और लोक नृत्य भी किए गए. इस दौरान स्टेज को चेस बॉक्स की तरह शानदार तरीके से सजाया गया था. डांस के दौरान तिरंगा लहराता भी दिखा और कलाकारों ने तिरंगे कलर के कपड़े भी पहने.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर चेस ओलंपियाड 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट कोनेरू हम्पी (Koneru Humpy) के साथ चेस भी खेला और इवेंट की शुरुआत की. मोदी ने इस टॉर्च रिले को पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को भी थमाई.
दिल्ली से शुरुआत होने के बाद यह टॉर्च देश के अलग-अलग 75 शहरों से गुजरेगी. अंत में 27 जुलाई को यह महाबलिपुरम में पहुंचेगी. जिसके बाद 28 जुलाई से चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी. चेस ओलंपियाड 10 अगस्त 2022 तक चलेगा.
ये पहली बार हो रहा है जब चेस ओलंपियाड से पहले इस तरह टॉर्च रिले निकाला जा रहा है. अभी तक ओलंपिक खेलों में ही ऐसा होता था, लेकिन इंटरनेशनल चेस बॉडी ने इस बार चेस ओलंपियाड में भी इसे लागू किया है.
What an amazing moment! 🇮🇳 ♟️
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) June 19, 2022
PM @NarendraModi Ji plays the ceremonial move with the Indian Grandmaster @Humpy_Koneru at the launch event of the 1st ever Torch Relay in the history of Chess Olympiad!#India4ChessOlympiad pic.twitter.com/Gp0Kpnd0hw
इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये पहली बार है जब भारत इस इवेंट को होस्ट कर रहा है. हमें गर्व है कि ये खेल अपने जन्मस्थान से निकलकर पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहा है, आज शतरंज फिर अपने जन्मस्थान में वापस लौटा है. पीएम मोदी बोले कि भारत चतुरंग के रूप में सदियों पहले इसे खेलता था.
Namaste 🇮🇳🙏🏼 World !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 19, 2022
India welcomes chess players and the chess fraternity from around the world with a mesmerizing performance at the 1st ever Torch Relay Chess Olympiad !
Checkout this spectacular performance that will leave you spellbound !#India4ChessOlympiad pic.twitter.com/RhZKmMMVqX