scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Chess Olympiad Torch Relay: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोनेरू हम्पी के साथ खेली शतरंज, चेस बॉक्स पर हुआ रंगारंग डांस, PHOTOS

Chess olympiad
  • 1/8

भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के लिए रविवार (19 जून) का दिन बेहद शानदार रहा. इस दिन चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले को भारत से ही लॉन्च किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से टॉर्च रिले को लॉन्च किया.

Program
  • 2/8

इस मौके पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी बीच चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले को लॉन्च किया गया. इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी यहां पर मौजूद रहे. 

Chess Program
  • 3/8

रंगारंग कार्यक्रम के दौरान ही चेस बॉक्स पर डांस और लोक नृत्य भी किए गए. इस दौरान स्टेज को चेस बॉक्स की तरह शानदार तरीके से सजाया गया था. डांस के दौरान तिरंगा लहराता भी दिखा और कलाकारों ने तिरंगे कलर के कपड़े भी पहने.

Advertisement
PM Modi and Koneru
  • 4/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर चेस ओलंपियाड 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट कोनेरू हम्पी (Koneru Humpy) के साथ चेस भी खेला और इवेंट की शुरुआत की. मोदी ने इस टॉर्च रिले को पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को भी थमाई.

PM Modi and Anand
  • 5/8

दिल्ली से शुरुआत होने के बाद यह टॉर्च देश के अलग-अलग 75 शहरों से गुजरेगी. अंत में 27 जुलाई को यह महाबलिपुरम में पहुंचेगी. जिसके बाद 28 जुलाई से चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी. चेस ओलंपियाड 10 अगस्त 2022 तक चलेगा.

PM Modi and koneru
  • 6/8

ये पहली बार हो रहा है जब चेस ओलंपियाड से पहले इस तरह टॉर्च रिले निकाला जा रहा है. अभी तक ओलंपिक खेलों में ही ऐसा होता था, लेकिन इंटरनेशनल चेस बॉडी ने इस बार चेस ओलंपियाड में भी इसे लागू किया है. 

Chess olympiad program
  • 7/8

इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये पहली बार है जब भारत इस इवेंट को होस्ट कर रहा है. हमें गर्व है कि ये खेल अपने जन्मस्थान से निकलकर पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहा है, आज शतरंज फिर अपने जन्मस्थान में वापस लौटा है. पीएम मोदी बोले कि भारत चतुरंग के रूप में सदियों पहले इसे खेलता था.

Koneru and Modi
  • 8/8

44वें चेस ओलंपियाड का आयोजन इस साल भारत में होना है, ऐसे में पूरी दुनिया की नज़रें यहां पर टिकी हैं. 28 जुलाई से चेन्नई में शुरू होने वाले इस महाइवेंट से पहले नई दिल्ली में ओलंपियाड टॉर्च रिले लॉन्च की जा रही है.

Advertisement
Advertisement