scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Commonwealth Games 2022 Closing Ceremony: रंगारंग कार्यक्रम के साथ कॉमनवेल्थ का समापन, यहां देखें शानदार तस्वीरें

CWG Closing Ceremony
  • 1/8

Commonwealth Games 2022 Closing Ceremony: इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन सोमवार (8 अगस्त) को हो गया है. इसकी क्लोजिंग सेरेमनी देर रात को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई. प्रोग्राम को कलाकारों और गायकों ने और भी रंगीन कर दिया.

Sharath and Nikhat
  • 2/8

इस क्लोजिंग सेरेमनी में टेबल टेनिस प्लेयर शरत कमल और महिला बॉक्सर निकहत जरीन भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे. समारोह में कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से फैन्स और सभी खिलाड़ियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

Nikhat
  • 3/8

इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सर निकहत ने गोल्ड मेडल जीता. निकहत ने 48-50 किलो फ्लाइवेट के फाइनल में नॉर्दन आयरलैंड की कार्ली एमसी नाउल को 5-0 से हराया था. भारतीय टीम का यह बॉक्सिंग में तीसरा गोल्ड मेडल रहा था.

Advertisement
Sharath and Nikhat
  • 4/8

वहीं, 40 साल के अचंत शरत कमल ने मौजूदा गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीते. साथ ही दूसरी बार सिंगल्स में अचंत ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड हासिल किया. आखिरी दिन शरत ने सिंगल्स मुकाबले में गोल्ड पर कब्जा जमाया था.

CWG Closing
  • 5/8

इस बार ओपनिंग सेरेमनी में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक रहे थे. बर्मिंघम में हुए मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड समेत कुल 61 मेडल अपने नाम किए.

CWG last day
  • 6/8

बर्मिंघम गेम्स के आखिरी दिन सोमवार (8 अगस्त) को भारत ने चार गोल्ड समेत कुल 6 मेडल जीते. यह 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स थे, जो इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए. अब अगला कॉमनवेल्थ गेम्स चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टेट ऑफ विक्टोरिया में होगा.

CWG 2022
  • 7/8

भारत ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल रेसलिंग में जीते. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 मेडल जीते जिसमें छह गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. इसके बाद वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल आए. जबकि बॉक्सिंग में भी भारत ने तीन गोल्ड समेत 7 पदक जीते.

CWG
  • 8/8

All Photo Credit: PTI

Advertisement
Advertisement