पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. रोनाल्डो ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस को ये खुशखबर दी. रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जियाना जल्द ही ट्विन्स के पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. रोनाल्डो ने ये खबर देते हुए एक स्पेशल पोस्ट किया.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जियाना रॉडिग्रेज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम ट्विन्स की उम्मीद कर रहे हैं. हमारा दिल प्यार से भरा है. आपसे मिलने का इंतज़ार नहीं कर सकते’. रोनाल्डो और जॉर्जियाना ने इसी के साथ अलट्रासाउंड रिपोर्ट की तस्वीरें भी साझा कीं.
रोनाल्डो ने इसके अलावा एक और तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपने चारों बच्चों के साथ स्विमिंग पूल में एन्जॉय कर रहे हैं. रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जियाना इससे पहले एक बेटी के पिता हैं, जो 3 साल की है. जबकि रोनाल्डो का एक 11 साल का बेटा और 4 साल के ट्विन्स भी हैं.
36 साल के रोनाल्डो की गिनती मौजूदा वक्त के सबसे बड़े फुटबॉलर में होती है. कुछ वक्त पहले ही रोनाल्डो ने अपने पहले फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी की है, तभी से वह सुर्खियों में बने हुए हैं. इससे पहले रोनाल्डो ने रीयल मैड्रिड का साथ छोड़ जुवेन्तस का हाथ थामा था.
अगर रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जियाना रॉडिग्रेज़ की बात करें तो वह स्पेनिश मॉडल हैं. दोनों साल 2017 से एक दूसरे के साथ हैं. जॉर्जियाना लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ पोस्ट करती रहती हैं, जिनमें कई उनके शूट और छुट्टियों की होती हैं.
रोनाल्डो का 11 साल का बेटा उनकी पहली रिलेशनशिप से हुआ था, लेकिन उन्होंने कभी उसकी मां का नाम उजागर नहीं किया है. हालांकि, बेटा उनके साथ रहता है और ऐसा रोनाल्डो-उनकी पार्टनर के समझौते की वजह से हुआ है. इससे पहले रोनाल्डो रशियन मॉडल एरिना के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, जो 2015 में खत्म हुई थी.
रोनाल्डो 2017 से जॉर्जियाना रॉडिग्रेज़ के साथ हैं, दोनों ने अभी शादी नहीं की है. लेकिन अब उनकी एक बेटी है, दो बच्चे और भी होने वाले हैं. दोनों ही लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साथ में एन्जॉय करते हुए तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
पुर्तगाल और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलने वाले रोनाल्डो की गिनती ऑल टाइम ग्रेट में होती है. उन्होंने अपने करियर में 32 ट्रॉफी जीती हैं. चैम्पियंस लीग और इंटरनेशनल फुटबॉल में उनके नाम सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड है. मौजूदा वक्त में यही बहस होती है कि रोनाल्डो और मेसी में कौन बड़ा फुटबॉल प्लेयर है.