scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Georgina Rodriguez-Cristiano Ronaldo: कोकेन बेचते थे Ronaldo की गर्लफ्रेंड के पिता, डॉक्यूमेंट्री में हुए कई बड़े खुलासे

Georgina Rodrigues (instagram/giroginagio)
  • 1/8

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्वेज पर जल्द 27 जनवरी को नेटफ्लिक्स एक डाक्यूमेंट्री लॉंच करने वाला है. इस डाक्यूमेंट्री का नाम 'I am Georgina' है. इस डाक्यूमेंट्री में जॉर्जिना की जिंदगी के हर पहलू की बात की गई है. जॉर्जिना की जिदंगी रोनाल्डो से मिलने से पहले काफी अलग थी और रोनाल्डो से मिलने के बाद उनकी जिंदगी में अहम बदलाव आए. 

Georgina Rodrigues (instagram/giroginagio)
  • 2/8

पेशे से मॉडल जॉर्जिना की आर्थिक स्थिति पहले काफी खराब थी. जॉर्जिना मॉडल बनने से पहले एक स्टोर में काम करती थी जहां उनकी मुलाकात स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से हुई. 

Georgina Rodrigues (instagram/giroginagio)
  • 3/8

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  पेशे से मॉडल जॉर्जिना के पिता उनके बचपन ही कोकीन की स्मगलिंग करते वक्त जेल चले गए थे. जिसके बाद वह अपने चाचा जीसस हर्नांडेज के साथ रहने लगी. जीसस अब जॉर्जिना पर उन्हें पूरी तरह से इग्नोर करने का आरोप लगाते हैं. 

Advertisement
Georgina Rodrigues (instagram/giroginagio)
  • 4/8

चाचा जीसस हर्नांडेज का कहना है कि जॉर्जिना की जिंदगी में बदलाव आने के बाद वह हमारे साथ वक्त बिताने में शर्मिंदगी महसूस करती हैं. वह बताते हैं कि जब से जॉर्जिना रोनाल्डो के साथ हैं तब से उनकी जॉर्जिना से बात नहीं हुई है. 

Georgina Rodrigues (instagram/giroginagio)
  • 5/8

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रॉड्रिग्वेज साल 2016 से एक साथ हैं. इसी साल रोनाल्डो और जॉर्जिना ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. जॉर्जिना ने नेटफ्लिक्स की डाक्यूमेंट्री में अपनी जिंदगी की पूरी कहानी बताई है. 

Georgina Rodrigues (instagram/giroginagio)
  • 6/8

2016 में रोनाल्डो रियल मैड्रिड के लिए खेलते थे और जॉर्जिना  उसी वक्त Gucci के एक स्टोर में काम करती थी, वहीं रोनाल्डो और जॉर्जिना  की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया. 

Georgina Rodrigues (instagram/giroginagio)
  • 7/8

27 वर्षीय मॉडल जॉर्जिना बताती हैं कि उनके पास एक वक्त पर अपने लिए जरूरी समानों के पैसे भी नहीं होते थे लेकिन आज वह एक बड़े घर, कई बड़ी गाड़ियों में सफर करती हैं. अपने पिता के जेल जाने की वजह से जॉर्जिना का बचपन भी काफी मुश्किल में बीता.

Georgina Rodrigues (instagram/giroginagio)
  • 8/8

मॉडल जॉर्जिना  इस वक्त कई ब्रांड्स के विज्ञापन में नजर आती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर मौजूदा समय में 29.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं. जॉर्जिना की जिंदगी की कहानी नेटफ्लिक्स पर जल्द ही सबके सामने आएगी. 

 

All Pictures Credit: Georgina Rodrigues (instagram/giroginagio)

Advertisement
Advertisement