scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Netflix पर नया शो ला रही हैं Ronaldo की पार्टनर Georgina Rodríguez, खुलेंगे कई राज़

Georgina Rodríguez
  • 1/8

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में रोनाल्डो ने अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाते हुए तस्वीर साझा की थी. रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना भी एक मॉडल हैं और अब वह नेटफ्लिक्स पर नए शो के साथ आ रही हैं.

Ronaldo partner
  • 2/8

Ronaldo की पार्टनर Georgina Rodriguez का शो 27 जनवरी को रिलीज होगा, जिसका टाइटल I Am Georgina है. शो का ट्रेलर पहले ही आ चुका है, जिसमें रोनाल्डो भी दिखाई दे रहे हैं. 
 

Ronaldo georgina
  • 3/8

36 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2016 से ही Georgina Rodriguez के साथ रिलेशनशिप में हैं. अभी कुछ दिन पहले ही दोनों ने ऐलान किया था कि जल्द ही उनके ट्विन्स होने वाले हैं. 

Advertisement
Georgina instagram
  • 4/8

नेटफ्लिक्स पर आने वाला ये शो कुल 6 एपिसोड का होगा, जिसमें Georgina Rodriguez की पर्सनल लाइफ, उनके मॉडल बनने की कहानी और रोनाल्डो की पार्टनर की छवि से अलग जिंदगी के बारे में कई राज पता चलेंगे.
 

Georgina Rodríguez new Netflix show
  • 5/8

इतना ही नहीं रोनाल्डो के साथ उनकी मुलाकात सबसे पहले स्पेन में कैसे हुई थी. साथ ही कैसे रोनाल्डो ने अपने फुटबॉल क्लब को बदलने का फैसला लिया, ये सब भी शो में दिखाया जाएगा.
 

Georgina Rodriguez photos
  • 6/8

Georgina Rodriguez की उम्र 27 साल है और वह रोनाल्डो से काफी छोटी हैं. लेकिन वह मॉडलिंग में अपने हाथ आजमा चुकी हैं, अभी एक सोशल मीडिया इन्फ्लूयएंसर भी हैं.

Georgina ronaldo wife
  • 7/8

Georgina Rodriguez के इंस्टाग्राम पर 29 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, वह लैटिन अमेरिका में कई बड़े ब्रांड को एन्डॉर्स भी करती हैं. 
 

Georgina Rodríguez insta
  • 8/8

All Photos: Georgina Rodríguez/Instagram 

 

Advertisement
Advertisement