फॉर्म्यूला-वन ड्राइवर और रेडबुल के सुपरस्टार Max Verstappen ने हाल ही में शानदार जीत दर्ज करके हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 24 साल के Max इस रविवार को अबुधाबी में होने वाली रेस को जीत सकते हैं. लेकिन इस रेस से इतर वह अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
Max Verstappen इन दिनों Kelly Piquet को डेट कर रहे हैं, जो एक ब्लॉगर हैं. Kelly की एक और पहचान भी है, वह F-1 के लीजेंड रहे Nelson Piquet की बेटी हैं जो तीन बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं.
Kelly Piquet और Max Verstappen के बीच 9 साल का अंतर है. Max 24 साल के हैं, जबकि Kelly की उम्र 33 साल हैं. लेकिन दोनों के इश्क के चर्चे जोर-शोर से सुर्खियां बटोर रहे हैं.
दोनों एक दूसरे को साल 2020 से डेट कर रहे हैं, इतना ही नहीं 2021 के रेसिंग सीजन में Kelly Piquet कई रेसों में Max Verstappen का सपोर्ट करती हुई भी नज़र आईं.
Kelly Piquet एक ब्लॉगर होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें लगातार हिट रहती हैं और वह फैंस के लिए अपनी तस्वीरें साझा भी करती रहती हैं.
Kelly Piquet के इंस्टाग्राम पर पांच लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उनकी एक बेटी भी है, जो Max Verstappen के साथ अक्सर दिखती रहती है. Kelly की ये बेटी उनकी पुरानी रिलेशनशिप से है.
खास बात ये भी है कि Kelly Piquet ने एक और एफ-1 स्टार Daniil Kvyat को डेट किया है. Daniil Kvyat और Max Verstappen के बीच फील्ड में काफी दुश्मनी रहती है.