scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Fifa U-17 Women's World Cup 2022: झारखंड की बेटी कर रही WC में कप्तानी, दिहाड़ी मजदूर हैं मां-बाप

फीफा वर्ल्ड कप
  • 1/8

फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप का भारतीय धरती पर आागज हो चुका है. भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है जहां उसका पहला मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका से 11 अक्टूबर (मंगवार) को होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय टीम के पास फुटबॉल जगत में अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान झारखंड की अष्टम उरांव को मिली है.

अष्टम उरांव
  • 2/8

अष्टम उरांव बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. झारखंड राज्य के गुमला जिले की बिशुनपुर प्रखंड की सुदूरवर्ती गांव की बेटी अष्टम उरांव के घर तक जाने का सही रास्ता भी नहीं है. जब प्रशासन को इस बात की भनक लगी तो उसने सड़क बनाने का काम शुरू करवाया. सड़क निर्माण कार्य में अष्टम के माता-पिता दोनों ही दिहाड़ी मजदूरी करते पाए गए.

अष्टम की मां
  • 3/8

जिस सड़क को प्रशासन अष्टम के नाम से बनवा रही है, उसके माता-पिता का 250 रुपये की न्यूनतम मजदूरी पर दिहाड़ी करना चिंता का विषय है. एक और जहां इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति मजबूत है. वहीं, दूसरी ओर हॉकी फुटबॉल जैसे खेल खेलने वाले नेशनल लेवल के खिलाड़ियों की परिवारिक स्थिति बदहाल है.

Advertisement
मजदूरी करते अष्टम के माता-पिता
  • 4/8

अष्टम के पिता हीरा उरांव कहते हैं कि मजदूरी नहीं करेंगे तो परिवार का पेट भला कैसे भरेगा. जबकि मां तारा देवी को खुशी है कि बेटी भारत की कप्तान बन गई है. वह बताती हैं कि अष्टम शुरू से ही जुझारू रही है और वह जिस काम को ठान लेती है उसे पूरे मन के साथ करती है. अष्टम के पिता हर साल बेंगलुरु कमाने के लिए जाते थे, ताकि वह अपने बच्चे की परवरिश कर सकें. 

अष्टम उरांव
  • 5/8

अष्टम आज भारतीय टीम का कप्तान बना चुकी हैं. अष्टम उरांव के कहने पर उसके पिता अबकी बार बेंगलुरु कमाने नहीं गए और टिकट कैंसिल करके सड़क निर्माण कार्य में जुट गए. मां तारा उरांव ने कहा कि वह अपनी बेटी को गरीबी के कारण भात और बथुआ साग खिला कर बड़ा किया है. जब उनकी बेटी नौकरी करने लगेगी तो वह दिहाड़ी मजदूरी का काम छोड़ देंगे.

अष्टम की मां
  • 6/8

जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता बुन तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छन्दा भट्टाचार्य ने कहा कि अष्टम के सम्मान में जिला प्रशासन की ओर से उसके घर तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. अष्टम के माता-पिता द्वारा उसी सड़क के निर्माण में मजदूरी करने को लेकर उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता है, प्रशासनिक स्तर से आने वाले समय में अष्टम के सम्मान में स्टेडियम भी बनाया जाएगा.

 

भारतीय टीम
  • 7/8

फीफा वर्ल्ड कप में मेजबान भारत को ग्रुप 'ए' में रखा गया है. इसमें टीम इंडिया के अलावा अमेरिका, मोरक्को और ब्राजील की टीमें भी हैं. ग्रुप स्टेज में सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी. भारतीय टीम ने आज (11 अक्टूबर) अमेरिका के खिलाफ मैच से आगाज किया है. इसके बाद 14 अक्टूबर को मोरक्को और 17 अक्टूबर को ब्राजील से उसका मैच होगा.

अष्टम के माता-पिता
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (AIFF/Twitter)

Advertisement
Advertisement