scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Christmas Celebration: रोनाल्डो से लेकर बेकहम, स्टार फुटबॉलर्स ने ऐसे मनाया क्रिसमस

Cristiano Ronaldo (instagram)
  • 1/8

क्रिसमस का दिन लगभग सभी फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ मनाया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने परिवार के साथ ही क्रिसमस के दिन नजर आए. रोनाल्डो ने अपने परिवार के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डालते हुए सभी को क्रिसमस की बधाई दी. 
 

David Beckham (instagram)
  • 2/8

इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पालतू कुत्तों के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि क्रिसमस को लेकर सभी उत्साहित हैं. एक दिन पहले भी बेकहम क्रिसमस हैट के साथ नजर आए थे. 

Kevin De Bryun (instagram)
  • 3/8

डेविड बेकहम और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर खिलाड़ी केविन डि ब्रायना भी अपने परिवार के साथ क्रिसमस की छुट्टी मनाते नजर आए. केविन ने भी इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ फोटो पोस्ट करते हुए सभी को क्रिसमस की बधाई दी. 

Advertisement
Bruno Fernandes (instagram)
  • 4/8

मैनचेस्ट युनाइटेड और पुर्तगाल की टीम में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ खेलने वाले ब्रूनो फर्नांडेस ने भी इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ एक तस्वीर साझा की. ब्रूनो ने इस तस्वीर के जरिए सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. 
 

Kai Havertz (instagram)
  • 5/8

चेल्सी के स्टार खिलाड़ी काई हैवर्ट्ज ने अपनी गर्लफ्रैंड सोफी वेबर के साथ क्रिसमस मानते हुए फोटो पोस्ट की. काई हैवर्ट्ज हाल ही में कोविड पॉजिटिव भी हुए थे. इनके साथ चेल्सी के कई और खिलाड़ी भी कोविड पॉजिटिव हुए थे. 
 

Robert Lewandowskie (instagram)
  • 6/8

पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर और सबसे तेज गोल करने में माहिर स्ट्रइकर रॉबर्ट लेवंडोस्की ने भी क्रिसमस का समय अपने परिवार के साथ गुजारा. रॉबर्ट ने भी क्रिसमस के मौके पर अपने फैंस के लिए खुशियों के लिए विश किया.

Diogo Jota (instagram)
  • 7/8

लिवरपूर के युवा विंगर डियोगो जोटा ने भी इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाते नजर आ रहे हैं. जोटा तस्वीर में अपने बच्चे और पत्नी के साथ काफी खुश दिख रहे हैं. 

Pierre-Emerick Aubameyang (instagram)
  • 8/8

आर्सेनल के स्ट्राइकर ओबामेयांग ने क्रिसमस में अपने घर पर अपने परिवार के साथ बिताया, ओबामेयांग ने क्रिसमस ट्री के साथ अपने परिवार की तस्वीर शेयर की. हाल में ओबामेयांग और आर्सेनल के मैनेजर मिकेल आर्टेटा के बीच विवाद की भी खबरें सामने आ रही है. 

 

 

All Pictures Credit : Players personal instagram handle.

Advertisement
Advertisement