34 साल के स्पेनिश फुटबॉलर सेस्क फैब्रैगास की पत्नी डेनिएला सीमान उनसे उम्र में 12 साल बड़ी हैं. दोनों ने साल 2018 में शादी की. फैब्रेगास की पत्नी डैनिएला को लोग 'Queen Of WAGS' भी बोलते हैं.
दोनों के बीच लव अफेयर की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. लेबनान से ताल्लुक रखने वाली डेनिएला सीमान और फैब्रेगास की मुलाकात लंदन के एक जापानी रेस्टोरेंट में हुई थी, तब डेनिएला खुद शादीशुदा थीं.
स्टार फुटबॉलर फैब्रेगास की पत्नी डेनिएला इससे पहले Ellie Taktouk से शादी कर चुकी थीं. फैब्रेगास और डेनिएला की मुलाकात के 7 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया.
दोनों ने 2018 में शादी कर ली. डेनिएला 5 बच्चों की मां है. जिसमें से पहले 2 मारिया और जोसेफ उनके पहले पति से थे. डेनिएला को फुटबॉल वर्ल्ड में उनकी खूबसूरती के लिए 'Queen Of WAGS' भी बोलते हैं.
लेबनान की डेनिएला सीमान को अपनी पाहली शादी से अलग होने के लिए कानून का सहारा लेना पड़ा था. डेटिंग शुरू करने के बाद फुटबॉलर फैब्रेगास और डेनिएला को शादी तक मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा था.
आर्सेनल, चेल्सी, बार्सिलोना और मोनाको के लिए खेलने वाले सेस्क फैब्रेगास जब डेनिएला से मिले थे तब वह बार्सिलोना के लिए खेल रहे थे. जिसके 3 साल बाद उन्होंने 2014 में लंदन के क्लब चेल्सी में वापसी की थी.
सेस्क फैब्रेगास और डेनिएला सीमान लगातार अपने बच्चों के साथ छुट्टियां बिताते हुए नजर आते हैं. 46 साल की डेनिएला सीमान इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.