scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

ब्रिटिश एक्ट्रेस को डेट कर रहा ये खिलाड़ी, खतरे में पड़ा 'गर्लफ्रेंड’ संग रिश्ता!

Jack Grealish
  • 1/5

इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर Jack Grealish इन दिनों मैदान से बाहर सुर्खियां बटोर रहे हैं. Jack Grealish अपने नए रिश्ते को लेकर लगातार खबरों में हैं. इंग्लिश मीडिया की मानें तो Jack Grealish इन दिनों ब्रिटिश एक्ट्रेस EMILY Atack को डेट कर रहे हैं, दोनों लगातार मिल रहे हैं.  
 

 Sasha Atwood
  • 2/5

ये तब है जब Jack Grealish अभी भी Sasha Atwood के साथ रिश्ते में हैं. Sasha Atwood और Jack पिछले करीब 10 साल से साथ हैं, बीच में दोनों अलग हुए थे लेकिन फिर साथ आ गए थे. हालांकि, अब Jack और Emily के चर्चे हो रहे हैं. 

EMILY Atack
  • 3/5

The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक, I’m A Celeb beauty की एक्ट्रेस EMILY Atack ने Jack Grealish को अल्टीमेटम दिया है कि वह Sasha और उनमें से किसी एक को चुन लें ताकि आगे के प्लान्स किए जा सकें.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Emily Atack (@emilyatack)

Advertisement
 EMILY Atack Photos
  • 4/5

Jack और Emily इन दिनों लगातार एक दूसरे से मिल रहे हैं, ये मीटिंग एक-दूसरे के घर या फिर रेस्तरां में हो रही है. इतना ही नहीं Manchester City के ड्रेसिंग रुम में भी इन दोनों के रिश्तों की काफी चर्चा है. 

Jack-Emily
  • 5/5


रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात Instagram के जरिए हुई और बाद में नंबर एक्सचेंज हुए. इसी के बाद डेट्स का सिलसिला शुरू हुआ. ऐसे में अब हर किसी की नज़र इसपर है कि क्या Jack-Emily आगे भी साथ रहते हैं या नहीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Emily Atack (@emilyatack)

Advertisement
Advertisement