scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Mauro Icardi, Wanda nara: अर्जेंटीना की मशहूर एक्ट्रेस है इस फुटबॉलर की वाइफ, फोटोशूट से मचाया धमाल

Mauro Icardi
  • 1/8

अर्जेंटीना के फुटबॉलर Mauro Icardi इन दिनों अपने ट्रांसफर को लेकर सुर्खियों में हैं. माना जा रहा है कि अभी PSG की ओर से खेलने वाले Mauro Icardi जल्द ही मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा बन सकते हैं. इससे इतर Mauro Icardi अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा बटोर रहे हैं. Mauro Icardi की वाइफ WANDA NARA का फोटोशूट इन दिनों वायरल हो रहा है. 

WANDA NARA
  • 2/8

WANDA NARA अर्जेंटीना की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जो कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. साथ ही वह एक स्पोर्ट्स एजेंट भी हैं. हाल ही में WANDA NARA ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें उन्होंने ब्लैक बिकनी पहन पोज़ दिए हैं. 

WANDA NARA photos
  • 3/8

35 साल की WANDA NARA ने हाल ही में अपना नया इंस्टाग्राम पेज Wanda Swim भी लॉन्च किया है. जिसपर ये तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. WANDA NARA की फोटोज़ लाखों में लाइक्स बटोर चुकी हैं. 

Advertisement
Mauro
  • 4/8

अभी कुछ वक्त पहले ही WANDA और Mauro के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं. जब आरोप लगा था कि Mauro ने Wanda के साथ चीट किया है. 
 

argentina actress wanda nara
  • 5/8

इस दौरान वांडा ने लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें वेडिंग रिंग नहीं थी. दोनों के बीच हुई इस बहस की अर्जेंटीना की मीडिया में काफी चर्चा थी.

Footballer
  • 6/8

हालांकि, क्रिसमस के मौके पर दोनों एक साथ नज़र आए जब सभी ने परिवार के साथ अपनी तस्वीर साझा की और बेस्ट गिफ्ट का कैप्शन दिया.

Wanda Nara Photos
  • 7/8

Wanda Nara की ये दूसरी शादी है, इससे पहले वो Maxi López के साथ शादी कर चुकी हैं. वो भी अर्जेंटीना के ही फुटबॉल प्लेयर हैं, दोनों की शादी 2008 से 2013 तक चली थी. लेकिन 2014 में Wanda ने Mauro से शादी की. 

Wanda Nara Pictures
  • 8/8

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement