scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Patrice Evra-Margaux Alexandra: रिंग में उतरेगा स्टार फुटबॉलर, 14 साल छोटी मंगेतर की तस्वीरें हुई वायरल!

Patrice Evra
  • 1/8

फ्रांसीसी फुटबॉलर और मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार रहे Patrice Evra एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 30 अप्रैल को होने वाली एक फाइट के लिए Patrice Evra पूरी तरह से तैयार हैं. यह पहली बार होगा जब वह एक रिंग में उतरेंगे. उनके सामने होंगे यूट्यूबर बॉक्सर एडम सालेह. Patrice Evra इस वक्त ट्रेंड में हैं, ऐसे में उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में है. 

Margaux Alexandra
  • 2/8

Patrice Evra के सपोर्ट में उनकी मंगेतर Margaux Alexandra भी होंगी. 26 साल की Margaux Alexandra एक मॉडल है और दोनों के बीच 14 साल का अंतर है. 2020 के बाद से ही दोनों एक साथ हैं और एक बेटा भी हुआ है. 

Margaux  Patrice Evra
  • 3/8

Patrice Evra का यह दूसरा रिलेशन था, इससे पहले उनके दो बच्चे हैं. एक्स-वाइफ सांड्रा से इसी वजह से अलगाव हुआ था क्योंकि Patrice Evra का Margaux के साथ अफेयर शुरू हो गया था. 

Advertisement
Patrice Evra fiancee
  • 4/8

पुराना रिश्ता खत्म होने के बाद Patrice Evra ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई रिलेशनशिप का ऐलान किया और पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं. नवंबर, 2020 में दोनों ने अपनी सगाई का ऐलान कर दिया था. 

 Margaux Alexandra photos
  • 5/8

मई 2021 में दोनों के पहले बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम Lilas Latyr है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर ही इसका ऐलान किया था.
 

Margaux Alexandra
  • 6/8

अगर Margaux Alexandra की बात करें तो वह स्वीडन की रहने वाली हैं और एक फेमस मॉडल हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी Margaux Alexandra की काफी फैन फॉलोइंग है. 

Margaux Alexandra Photos
  • 7/8

Margaux Alexandra के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 70 हज़ार से अधिक फॉलोवर्स हैं. वह कई ब्रांड के लिए सोशल मीडिया पर ऐड करती हैं और उनके पोस्ट सुर्खियों में बने रहते हैं. 

Instagram
  • 8/8

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement