scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Wayne Rooney: वाइफ ने फुटबॉलर के घर से बाहर जाने पर लगाई रोक, सेक्स स्कैंडल में आ चुका है नाम!

rooney
  • 1/8

फुटबॉल की दुनिया के लीजेंड वेन रूनी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वेन रूनी की वाइफ ने फुटबॉलर के घर से अकेले बाहर जाने पर रोक लगा दी है और अब 24 घंटे उनपर नज़र रखी जा रही है. 

Wayne Rooney
  • 2/8

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल के वेन रूनी पर उनकी वाइफ कॉलिन ने निगरानी करने का फैसला किया है. दोस्तों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों की 13 साल की शादी को बचाने का यही एक रास्ता दिख रहा है. 

Wayne Rooney Wife
  • 3/8

कॉलिन ने अपने भाई या किसी अन्य करीबी को वेन रूनी पर नज़रें रखने को कहा है, ताकि वह बाहर ना जा पाए. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों की शादी में लगातार कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसकी वजह वेन रूनी का लगातार नशा करना और महिलाओं के साथ संबंध बनाने से है. 

Advertisement
Rooney Scandel
  • 4/8

रिपोर्ट का कहना है कि दोनों की शादी कई बार खटास में पड़ी है, जिसकी मुख्य वजह शराब ही रही है. नशे में वेन रूनी ने कई बार ऐसे काम किए हैं, जो दोनों में लड़ाई करवा रहे हैं.
 

Rooney Football
  • 5/8

बता दें कि डार्बी काउंटी के बॉल वेन रूनी लगातार इन्हीं वजहों से पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. पिछले साल जुलाई में वेन रूनी की कुछ तस्वीर वायरल हुई थीं, जिसमें वह होटल रूम में कुछ लड़कियों के साथ थे. 

Rooney Scandel prime video
  • 6/8

खास बात ये भी है कि इसी हफ्ते वेन रूनी की लाइफ पर बनी एक बायोपिक रिलीज होने वाली है. ये बायोपिक अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी, जिसका बजट 1 मिलियन यूरो बताया जा रहा है.

Wayne
  • 7/8

आपको बता दें कि साल 2004 में वेन रूनी का नाम एक सेक्स स्कैंडल में भी आया था. जब खुलासा हुआ था कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हुए वह एक 21 साल की एस्कॉर्ट को 140 यूरो संबंध बनाने के लिए देते थे. इसके अलावा भी एक मामले में वेन रूनी का नाम सामने आया था. 
 

Wayne Rooney england
  • 8/8

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement