स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज़ हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. जॉर्जिना रोड्रिगेज़ के मॉडल हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. इन दिनों वेनिस में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए जॉर्जिना रोड्रिगेज़ वहां पहुंची हैं.
जॉर्जिना रोड्रिगेज़ ने यहां रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से कहर बरपाया और हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. ब्लैक ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर पहुंचीं और यहां पैपराज़ी के सामने पोज़ दिए. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
28 साल की जॉर्जिना के इंस्टाग्राम पर 39 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वह इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मैनचेस्टर से प्राइवेट जेट में पहुंची थीं. वह फ्लाइट में भी ब्लैक-पिंक ड्रेस पहनकर ही आई थीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर कीं.
जॉर्जिना लगातार सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, हाल ही में उनसे जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. जिसमें उनकी लाइफ से जुड़ी कई बातें शामिल थीं, साथ ही उनके और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिश्तों पर भी बात की गई थी.
रोनाल्डो की बात करें तो माना जा रहा है कि वह जल्द ही मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब को छोड़ सकते हैं और स्पेन के किसी क्लब के साथ जुड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह ऐसा जॉर्जिना के कहने पर ही कर रहे हैं.
जॉर्जिना रोड्रिगेज़ ने हाल ही में छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें भी शेयर की थीं. जिसमें उन्होंने बिकिनी फोटोज़ से इंस्टाग्राम पर सनसनी मचा दी थी. जॉर्जिना रोड्रिगेज़ अपने सभी बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहुंची थीं.