scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Athletics Year-ender 2024: ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का दिखा दम... जीता बैक-टू-बैक मेडल, पर गोल्ड से चूके

Neeraj Chopra
  • 1/8

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने और 90 मीटर की दूरी पार करने में भी नाकाम रहे, लेकिन इसके बावजूद वह 2024 में भारतीय एथलेटिक्स के निर्विवाद नायक बन रहे.नीरज ने पेर‍िस में स‍िल्वर मेडल जीता और इत‍िहास अपने नाम क‍िया, क्योंकि वह बैक टू बैक इंडीव‍िजुअल इवेंट में गोल्ड और स‍िल्वर मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. (फोटो: PTI)

Neeraj Chopra
  • 2/8

भाला फेंक का यह 26 साल का खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में अपने स्वर्ण पदक का बचाव नहीं कर पाया और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. वह प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल में भी दूसरे स्थान पर रहे. (फोटो: PTI)

Neeraj Chopra
  • 3/8

लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने चोटिल होने के बावजूद यह दोनों उपलब्धियां हासिल कीं. वह पेरिस ओलंपिक से पहले ही जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान थे, जबकि डायमंड लीग फाइनल से पहले उनका बायां हाथ चोटिल हो गया था. (फोटो: PTI)

Advertisement
 Paris Olympics
  • 4/8

पेरिस ओलंपिक में वह पाकिस्तान के अरशद नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे. पाकिस्तान के एथलीट ने 92.97 मीटर भाला फेंककर खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया था. डायमंड लीग फाइनल में वह ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे. (फोटो: PTI)

Neeraj Chopra
  • 5/8

नीरज चोपड़ा का लक्ष्य 90 मीटर की दूरी हासिल करना था, लेकिन इस वर्ष दो बार इसके करीब पहुंचने के बावजूद वह इस जादुई आंकड़े को छूने में नाकाम रहे. चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है. वह अगले साल भी अपने इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेंगे. (फोटो: PTI)
 

Paris Olympics
  • 6/8

एथलेटिक्स में भारत के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो 3000 मीटर स्टीपलचेजर अविनाश साबले एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने से आगे बढ़ने में असफल रहे. पेरिस ओलंपिक फाइनल में वह 11वें स्थान पर रहे. (फोटो: PTI)

Paris Olympics
  • 7/8

एक अन्य विश्व स्तरीय एथलीट लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर घुटने की चोट और उसके बाद की सर्जरी के कारण ओलंपिक में भाग लेने से चूक गए. पुरुषों की चार गुना 400 मीटर रिले टीम ने भी निराश किया. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को पेरिस ओलंपिक में उससे काफी उम्मीद थी लेकिन वह फाइनल के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाई. (फोटो: PTI)

Doping
  • 8/8

इस दौरान डोपिंग ने भी भारतीय एथलेटिक्स का पीछा नहीं छोड़ा. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने पॉजिटिव पाए गए डोपिंग मामलों के 10 साल के वैश्विक अध्ययन में भारत को रूस के बाद दूसरा सबसे खराब देश बताया. देश को निराश करने वाले सितारों में 2016 में ओलंपिक में भाग लेने वाली निर्मला श्योराण भी थीं, जिन पर दूसरे डोप उल्लघंन के लिए आठ साल का प्रतिबंध लगाया गया था. (फोटो: PTI)

Advertisement
Advertisement