scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Hockey Year-Ender 2024: भारतीय हॉकी के लिए यादगार रहा ये साल, महान गोलकीपर श्रीजेश के दौर का अंत

PR Sreejesh
  • 1/9

वर्ष 2024 भारतीय हॉकी के लिए यादगार रहा, हालांकि महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश और महिला हॉकी स्टार रानी रामपाल के संन्यास के साथ एक दौर का अंत भी हो गया. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साबित कर दिया कि टोक्यो खेलों में मिला कांसा कोई तुक्का नहीं था. (फोटो: PTI)

Chief Coach Craig Fulton
  • 2/9

पिछले दो दशक से भारतीय हॉकी के सबसे मजबूत स्तंभ रहे श्रीजेश को भी इस पदक के साथ खेल से मनचाही विदाई मिली. अब जूनियर हॉकी टीम के कोच के रूप में वह एक नई भूमिका में नजर आएंगे. कोच क्रेग फुल्टोन के साथ भारतीय टीम ने अपने रक्षात्मक ढांचे और जवाबी हमलों पर अधिक जोर दिया है और इसके नतीजे भी मिले हैं. ओलंपिक में भारत ने बेखौफ हॉकी खेली और 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराया. (फोटो: PTI

India Quarterfinal Match
  • 3/9

फुल बैक अमित रोहिदास को लालकार्ड मिलने के बाद भारत ने 43 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेला और शूट आउट में एक बार फिर श्रीजेश के कौशल ने भारत को लगातार दूसरे ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह दिलाई. (फोटो- PTI)

Advertisement
Olympic Bronze for India
  • 4/9

आखिरी पूल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया और ओलंपिक में 52 साल बाद इस दिग्गज टीम पर जीत मिली थी. फाइनल खेलने की उम्मीदें जर्मनी से करीबी मुकाबले में हार के बाद टूट गई, लेकिन इस हार के 24 घंटे के भीतर भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता. (फोटोः PTI)

Harmanpreet Singh
  • 5/9

भारतीय हॉकी में कई सितारों का उदय हुआ, लेकिन अनुभवी हरमनप्रीत और श्रीजेश का जलवा कायम रहा. दोनों ने टीम की सफलता में सूत्रधार की भूमिका निभाई. श्रीजेश जहां गोल के सामने भारत की दीवार साबित हुए, वहीं कप्तान हरमनप्रीत ने 10 गोल दागे जिसके दम पर उन्हें तीसरी बार एफआईएच वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला. (फोटो: PTI)

Rani Rampal
  • 6/9

टोक्यो में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने भी 14 वर्ष के सुनहरे करियर पर विराम लगा दिया. हरियाणा के शाहबाद से निकलकर हॉकी की बुलंदियों को छूने वाली रानी अब जूनियर और महिला लीग में कोच के रूप में अपनी सेवाएं देंगी. (फोटो: PTI)

PM congratulates Indian Hockey team
  • 7/9

सात साल बाद हॉकी इंडिया लीग की वापसी की घोषणा सोने पे सुहागा रही. इस लीग से युवाओं को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. इस बार चार टीमों की महिला हॉकी लीग भी साथ में होगी.पुरुषों की लीग 28 दिसंबर से राउरकेला में, जबकि महिलाओं की 12 जनवरी से रांची में खेली जाएगी. (फोटो: PTI)
 

Women's Asian Champions Trophy
  • 8/9

साल की शुरुआत में महिला टीम का पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाना निराशाजनक रहा. इसके बाद यानेके शॉपमैन की जगह हरेंद्र सिंह को एक बार फिर कोच बनाया गया. साल के आखिर में महिला टीम ने राजगीर में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब के जरिये जीत की राह पर वापसी की. वहीं पुरुष टीम ने चीन के हुलुनबुइर में खिताब जीता. (फोटो: PTI)

Indian Junior Men's Hockey Team
  • 9/9

वहीं जूनियर पुरुष टीम ने मस्कट में इस महीने की शुरुआत में जूनियर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराया, जबकि महिला टीम ने चीन को शूटआउट में हराकर खिताब जीता. (फोटो: PTI)

Advertisement
Advertisement
Advertisement