scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

उपद्रव मचाते फैन्स, स्टेडियम में भगदड़... इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हुए हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

Indonesia Tragedy
  • 1/8

Indonesia Football Match Tragedy: इंडोनेशिया में शनिवार रात को एक फुटबॉल मैच खेला गया, जिसने सैकड़ों लोगों की जान ले ली. यह दर्दनाक हादसा इंडोनेशिया में ईस्ट जावा के केपंजेन शहर में हुआ, जहां घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत एक मैच खेला जा रहा था.

इंडोनेशिया हादसा
  • 2/8

जानकारी के मुताबिक करीब 40 हजार दर्शक इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे. मैच के नतीजे के बाद कुछ फैन्स गुस्सा हो गए और आक्रोश में आकर मैदान के अंदर घुस गए. इसी दौरान उन्होंने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया.

इंडोनेशिया फुटबॉल मैच
  • 3/8

उपद्रव के दौरान ही स्टेडियम में भगदड़ मच गई और एक बड़ा हादसा हो गया. ईस्ट जावा के डिप्टी गवर्नर ने बताया कि इस हादसे में अब तक 174 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हुए थे.

Advertisement
फुटबॉल मैच
  • 4/8

यह मैच पेरसेबाया सुराबाया (Persebaya Surabaya) और अरेमा फुटबॉल क्लब (Arema football club) के बीच खेला गया. यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें पेरसेबाया टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की.

मैच के बाद भगदड़
  • 5/8

बता दें कि पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब एकदूसरे के कठोर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं. करीब दो दशक बाद किसी मैच में अरेमा फुटबॉल क्लब को पेरसेबाया के खिलाफ हार मिली है. शायद फैन्स इस हार को पचा नहीं सके.

फुटबॉल मैच हादसा
  • 6/8

ईस्ट जावा पुलिस के चीफ निको एफिंटा के मुताबिक इस हिंसक घटना में 34 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि बाकी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. उस दौरान बाकी लोगों को मौत हुई.

फुटबॉल स्टेडियम में हिंसा
  • 7/8

फुटबॉल स्टेडियम में हिंसा की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल के जवानों ने खिलाड़ियों को किसी तरह मैदान से सुरक्षित बाहर निकाला.

इंडोनेशिया मैच में भगदड़
  • 8/8

All Photo Credit: AP and Twitter.

Advertisement
Advertisement