कई लोगों का ऐसा सपना होता है कि उन्हें एक आलीशान अंडरग्राउंड (गुफा की तरह) घर मिले. यदि आप भी ऐसा ही चाहते हैं, तो बता दें कि ऐसा ही एक आलीशान घर इंग्लैंड के वोरसेस्टरशायर काउंटी के एक गांव में बनकर तैयार हुआ है.
इस आलीशान अंडरग्राउंड घर की कीमत 2.2 मिलियन पाउंड (करीब 21.16 करोड़ रुपये) बतायी गई है. इस घर के अंदर आराम करने से लेकर स्पोर्ट्स और मनोरंजन की हर एक चीज मौजूद है.
इस अंडरग्राउंड घर के अंदर 'मैराडोना बार', 'सिनेमा हॉल' से लेकर जिम, स्वीमिंग पूल, पूल टेबल तक की सुविधाएं हैं. यहां यदि आप रिलेक्स के मूड में आते हैं, तो फन के लिए बियर फ्रीज और पूल क्यू (pool cue) भी तैयार है.
बार में सिर्फ दो ही सीट लगी हुई हैं. यहां अर्जेंटीना के लीजेंड मैराडोना और लियोनल मेसी की टीशर्ट भी लगी हुई हैं. इन पर इन दोनों सुपरस्टार्स के साइन भी हैं. हालांकि यह उस घर की कीमत के साथ शामिल नहीं है.
यह घर पूरी तरह से हाईटेक तकनीक से बनाया गया है. इसका फ्रंट गेट किसी स्मार्टफोन की तरह ही फिंगरप्रिंट से खुलता है. यानी घर के मालिक इसे पूरी तरह सुरक्षित भी रख सकते हैं.
इस घर के ऊपर यानी जमीन पर एक हीटेड स्वीमिंग पूल भी है. इसके अलावा जिम और आउट डोर टैरेस भी है. यहां एक अमेरिकन स्टाइल का गैस से चलने वाला बारबेक्यू और लकड़ी से बना पिज्जा ओवन भी है.
घर में बने सिनेमा हाल का पर्दा भी तीन मीटर का है, जो एचडी का मजा देता है. घर का सबसे बड़ा रूम पूरी तरह से मनोरंजन के लिहाज से बनाया गया है, जो एयर-कंडीशन है. घर पूरी तरह एयर-कंडीशन और हर मौसम के लिहाज से माकूल है.