दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी एफसी बार्सिलोना छोड़ने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही क्लब के साथ उनके 20 साल लंबे जुड़ाव का अंत हो जाएगा. मेसी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने क्लब छोड़ने को लेकर पत्र लिखा है.
स्पेनिश मीडिया रिपोर्ट्स में पुष्टि की गई है कि मेसी ने क्लब को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने अपने फैसले के बारे में बताया है. यहां तक कि क्लब के नए मैनेजर रोनाल्ड कोमैन के साथ भी चर्चा की है.
33 साल के मेसी 2020-21 सत्र से पहले अपने कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर सकते हैं. मेसी ने करार के 'विशेष खंड' का उल्लेख किया है. मेसी इस क्लब के साथ खुश नहीं थे. अब उन्होंने अपने फैसले के बारे में आधिकारिक तौर पर एफसी बार्सिलोना को सूचित कर दिया है.
इस बार चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोनो को 8-2 से रौंदा था. उसके बाद ही क्लब में उथल-पुथल का दौरा शुरू हो गया. लिस्बन में शर्मनाक हार के बाद स्थितियां और बिगड़ गई थीं. बार्सिलोना के साथ मेसी का अनुबंध 2020-21 सत्र के आखिर तक है.
स्थानीय कैटलन रेडियो स्टेशन आरएसी1 ने पहले ही दावा किया था कि अर्जेंटीना के इस दिग्गज ने बार्सिलोना के नए कोच रोनाल्ड कोमैन से मिलकर कहा कि वह अभी खुद को क्लब में ‘अंदर की बजाय बाहर’ ज्यादा देख रहे हैं.
उधर, खबर है कि मेसी ने प्रीमियर लीग के दिग्गज मैनचेस्टर सिटी के साथ बातचीत शुरू कर दी है. ईएसपीएन के मुताबिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि मेसी ने पिछले हफ्ते मैनचेस्टर सिटी में कदम रखने की संभावनाओं को लेकर बार्सिलोना के पूर्व मैनेजर पेप गार्डियोला (मैनचेस्टर सिटी के मौजूदा मैनेजर) से फोन पर बात की थी.
सैकड़ों गोल और अनगिनत रिकार्ड के बाद लियोनेल मेसी का बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के साथ शानदार करियर का अचानक अंत हो सकता है, लेकिन इससे पहले इस पूरे मामले के कानूनी दांव पेच में फंसने की भी संभावना है.
मुख्य मसला मेसी के अनुबंध से जुड़ा उपबंध है. बार्सिलोना ने कहा कि मेस्सी ने जो दस्तावेज भेजे हैं, उसमें एक उपबंध का जिक्र किया गया है जो उन्हें बिना किसी परेशानी के क्लब छोड़ने की अनुमति देता है. हालांकि क्लब ने कहा कि इस उपबंध की समय सीमा जून में समाप्त हो गई थी और इसके लिए कानूनी सलाह लेनी होगी.