अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी एक बार फिर बार्सिलोना लौटने की तैयारी में हैं. लियोनेल मेसी ने एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया है. कुछ वक्त पहले ही मेसी ने अपने पुराने क्लब बार्सिलोना का साथ छोड़ा था और पेरिस सेंट जर्मन क्लब से जुड़ गए थे. लेकिन अब लियोनल मेसी ने अपने परिवार संग वापस बार्सिलोना का जिक्र किया है.
लियोनेल मेसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जैसे ही PSG के मैच खत्म होते हैं, वह वापस रहने के लिए बार्सिलोना जाएंगे. मेसी के मुताबिक, वह और उनका परिवार यही चाहता है कि हम बार्सिलोना में ही रहें. उन्होंने कहा कि जैसे ही PSG के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होता है, हम तुरंत वापस जाएंगे.
स्टार फुटबॉलर मेसी ने इसके पीछे पेरिस में लगातार होटल में रुकने को कारण बताया. अपने इंटरव्यू में लियोनेल मेसी बोले कि पेरिस आने के बाद हम लंबे वक्त तक होटल में रुके रहे, कुछ वक्त बाद हम एक घर में शिफ्ट हुए. लेकिन ये अनुभव अच्छा नहीं था, क्योंकि यहां पर बार्सिलोना जैसा माहौल नहीं रहा.
आपको बता दें कि लियोनेल मेसी तीन बच्चों के पिता हैं, लियोनेल मेसी की शादी Antonela Roccuzzo से साल 2017 में हुई थी. दोनों के तीन बेटे हैं, जो अभी पेरिस में ही रुके हुए हैं. मेसी जल्द ही अपने परिवार के साथ बार्सिलोना शिफ्ट हो जाना चाहते हैं.