अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों अपनी वाइफ एंटोनेला के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. Ibiza में दोनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे हैं, जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
लियोनेल मेसी अपनी वाइफ एंटोनेला के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. दोनों ने अपनी बीच फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
यहां पर लियोनेल मेसी साथी फुटबॉलर Cesc Fabregas के साथ पहुंचे हैं, जो अपने परिवार को लेकर आए हैं. दोनों जोड़ीदारों ने यहां पर 60 हज़ार पाउंड प्रति हफ्ते के हिसाब से एक याट में रुके हुए हैं.
अपने तीनों बेटों के साथ पहुंचे लियोनेल मेसी यहां पर रोमांटिक मूड में नज़र आए हैं. उनकी और एंटोनेला की तस्वीरें इसकी गवाही दे रही हैं.
एंटोनेला यहां पर बिकिनी पहने नज़र आईं. एंटोनेला ने अपने इंस्टाग्राम पर भी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह स्काईब्लू कलर की बिकिनी पहने नज़र आ रही हैं.
अगर लियोनेल मेसी की बात करें तो वह कलरफुर शॉर्ट्स में नज़र आए. लियोनेल मेसी ने यहां अपने सिक्स पैक एब्स का भी जलवा दिखाया.
लियोनेल मेसी की अगुवाई में हाल ही में अर्जेंटीना ने La Finalissima कप जीता था. उसी का जश्न मनाने के लिए मेसी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं.