scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Lionel Meesi-Antonela Roccuzzo: फैमिली ट्रिप पर रोमांटिक हुए मेसी, याट पर वाइफ संग किया रोमांस, Photos

Lionel Meesi
  • 1/8

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों अपनी वाइफ एंटोनेला के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. Ibiza में दोनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे हैं, जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. 

Antonela Roccuzzo
  • 2/8

लियोनेल मेसी अपनी वाइफ एंटोनेला के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. दोनों ने अपनी बीच फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.  

Cesc Fabregas
  • 3/8

यहां पर लियोनेल मेसी साथी फुटबॉलर Cesc Fabregas के साथ पहुंचे हैं, जो अपने परिवार को लेकर आए हैं. दोनों जोड़ीदारों ने यहां पर 60 हज़ार पाउंड प्रति हफ्ते के हिसाब से एक याट में रुके हुए हैं. 
 

Advertisement
Messi Famliy
  • 4/8

अपने तीनों बेटों के साथ पहुंचे लियोनेल मेसी यहां पर रोमांटिक मूड में नज़र आए हैं. उनकी और एंटोनेला की तस्वीरें इसकी गवाही दे रही हैं. 

Antonela Roccuzzo
  • 5/8

एंटोनेला यहां पर बिकिनी पहने नज़र आईं. एंटोनेला ने अपने इंस्टाग्राम पर भी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह स्काईब्लू कलर की बिकिनी पहने नज़र आ रही हैं. 

Lionel Meesi
  • 6/8

अगर लियोनेल मेसी की बात करें तो वह कलरफुर शॉर्ट्स में नज़र आए. लियोनेल मेसी ने यहां अपने सिक्स पैक एब्स का भी जलवा दिखाया. 

lionel messi wife Antonela Roccuzzo
  • 7/8

लियोनेल मेसी की अगुवाई में हाल ही में अर्जेंटीना ने La Finalissima कप जीता था. उसी का जश्न मनाने के लिए मेसी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. 

Instagram 
  • 8/8

All Photos: Instagram 

Advertisement
Advertisement