scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Lionel Messi: लियोनेल मेसी ने स्पेशल तरीके से मनाया वाइफ का बर्थडे, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

lionel messi wife Antonella
  • 1/8

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुजो (Antonella Roccuzzo) के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. मेसी अपने परिवार के साथ पेरिस में छुट्टियां बिता रहे हैं.

Messi wife Antonella
  • 2/8

दरअसल, मेसी ने यह छुट्टियों का प्लान एंटोनेला रोकुजो के 34वें बर्थडे पर बनाया है. 26 फरवरी को एंटोनेला 34 साल की हो गई हैं. उनका जन्म इसी तारीख को 1988 में अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था.

Antonella Roccuzzo
  • 3/8

एंटोनेला के बर्थडे पर लियोनल मेसी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. साथ ही एक प्यार भरा मैसेज भी पोस्ट किया है. इसी पोस्ट के जरिए मेसी ने अपनी पत्नी के प्रति प्यार भी जताया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

Advertisement
Messi with wife
  • 4/8

मेसी ने पोस्ट में लिखा, 'मेरी लाइफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं. यह दिन आपके लिए बेहद खास रहे. आई लव यू.' इस पोस्ट पर पत्नी एंटोनेला ने भी रिप्लाई किया और धन्यवाद दिया. साथ ही आई लव यू भी लिखा.

Messi and Wife
  • 5/8

34 साल के मेसी और एंटोनेला के बीच प्यार बचपन से ही है. दोनों एकदूसरे को करीब 5 साल की उम्र से जानते हैं. मेसी और एंटोनेला का बचपन एक साथ अर्जेंटीना के शहर रोसारियो में ही बीता है.

Messi and Family
  • 6/8

मेसी और एंटोनेला 2008 से रिलेशनशिप में आए. 9 साल साथ रहने के बाद 2017 में दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों के तीन बेटे हैं, जिनके नाम Thiago, Mateo और Ciro हैं.

Messi and Roccuzzo
  • 7/8

मेसी और एंटोनेला का सबसे ज्यादा समय स्पेन के बार्सिलोना में बीता, जब मेसी इसी क्लब के लिए खेलते थे. पिछले साल ही मेसी ने बार्सिलोना क्लब छोड़कर पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) जॉइन किया. तभी से यह फैमिली पेरिस में आकर रहने लगे.

Lionel messi with Antonella
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement