scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Mason Geenwood: मुश्किलों में फंसा यह स्टार फुटबॉलर, प्रेमिका ने लगाया यौन शोषण का आरोप

Greenwood
  • 1/8

मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर मेसन ग्रीनवुड मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. ग्रीनवुड पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया गया है. यह आरोप ग्रीनवुड की पूर्व प्रेमिका हैरियट रॉबसन ने लगाया है.

H Robson
  • 2/8

हैरियट रॉबसन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें उनकी नाक से खून बह रहा था. वहीं शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट के कई निशान दिखाई दे रहे थे. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

h robson
  • 3/8

तस्वीरें सामने आने की बाद 20 वर्षीय ग्रीनवुड के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग तेज होने लगी है. वैसे, ग्रीनवुड ने रॉबसन के आरोपों पर अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन उनके क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने इसे लेकर बयान जारी किया है. क्लब ने कहा कि वह हिंसा का समर्थन नहीं करती है. Disclaimer: कुछ तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं.

Advertisement
H Robson Injury
  • 4/8

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जारी बयान में कहा, 'हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और आरोपों से अवगत हैं. जब तक आरोप सत्यापित नहीं हो जाते, हम कोई और टिप्पणी नहीं करेंगे. मैनचेस्टर यूनाइटेड किसी भी प्रकार के हिंसा की निंदा करती है.'

Harriet Robson
  • 5/8

ग्रीनवुड और हैरियट स्कूल के दिनों से ही डेटिंग कर रहे थे. हालांकि, उनकी फ्रेंडशिप 2020 में टूट गई जब यह रिपोर्ट किया गया कि ग्रीनवुड और उनके इंग्लिश टीम साथी फिल फोडेन ने इंग्लैंड के लिए डेब्यू के कुछ दिनों बाद आइसलैंड के मॉडल को अपने होटल रूम में बुलाया था.

Greenwood-Robson
  • 6/8

इसके बाद कोविड -19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए दोनों को आइसलैंड ट्रिप के बीच में ही घर भेज दिया गया था. ग्रीनवुड ने अबतक इंग्लिश प्रीमियर लीग में 83 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके खाते में 22 गोल आए हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड की सीनियर टीम के लिए सिर्फ एक मैच खेला है.

Greenwood-Robson
  • 7/8

ग्रीनवुड के पास 2024 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड का अनुबंध है जिसे एक साल तक बढ़ाने का भी विकल्प है. उन्होंने इस सीजन में यूनाइटेड के लिए 24 मुकाबले खेले हैं और सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर कुल 6 गोल किए हैं.

Greenwood
  • 8/8

ग्रीनवुड ने 2020 में आइसलैंड की यात्रा के बाद से इंग्लैंड के लिए फुटबॉल नहीं खेला है, लेकिन उन्हें अंग्रेजी फुटबॉल में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram/getty/twitter)

Advertisement
Advertisement