scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Meikayla Moore, Football: न्यूजीलैंड की फुटबॉलर का 'उल्टा कारनामा', 40 मिनट में 3 गोल अपने ही पाले में दागे

Meikayla_moore
  • 1/8

खेल चाहे कोई भी हो, उसमें खिलाड़ी जी-जान लगाकर अपनी टीम को जिताने की कोशिश करता है. बात जब देश की हो तो मामला अलग ही हो जाता है. लेकिन फुटबॉल में एक मैच ऐसा भी खेला गया, जिसमें खिलाड़ी ने अपने ही पाले में तीन गोल दागकर विपक्षी टीम को बड़ी जीत दिला दी. हालांकि यह गोल जानबूझकर नहीं किए थे.

Meikayla_moore pic
  • 2/8

यह फुटबॉल मैच सोमवार (21 फरवरी) को कैलिफोर्निया के कार्सन शहर में खेला गया. मुकाबला मेजबान अमेरिकी महिला और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच खेला गया. मैच में अमेरिकी टीम ने 5-0 से जीत दर्ज की.

Meikayla
  • 3/8

इसमें सबसे बड़ी बात यह रही कि तीन गोल न्यूजीलैंड की डिफेंडर मैकायला मूरे (Meikayla Moore) ने अपने ही पाले में दाग दिए. मूरे के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा. यह SheBelieves Cup के तहत दूसरे राउंड का मुकाबला खेला गया.

Advertisement
Meikayla Photo
  • 4/8

Meikayla ने तीनों गोल पहले हाफ के शुरुआती 40 मिनट में ही दाग दिए थे. यह तीनों मैच के भी शुरुआती गोल रहे थे. यानी पहले हाफ में अमेरिकी टीम ने मैकायला के आत्मघाती गोल की बदौलत ही 3-0 की बढ़त बना ली थी.

Meikayla Video
  • 5/8

न्यूजीलैंड टीम इन तीन गोल की बदौलत ही लगभग पूरा मैच हार गई थी. 25 साल की Meikayla ने यह गोल 5वें, 6वें और 36वें मिनट में किए. इन आत्मघाती गोल का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Meikayla pics
  • 6/8

दूसरे हाफ में अमेरिका ने दो गोल और दागे. दूसरे हाफ का पहला गोल Ashley Hatch ने 51वें मिनट में दागा और टीम को 4-0 की बढ़त दिलाई. मैच का पांचवां और आखिरी गोल निर्धारित समय 90 मिनट खत्म होने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में आया.

Footballer Meikayla
  • 7/8

मैच का आखिरी गोल Mallory Pugh ने 90+3वें मिनट में किया. इसी के साथ मेजबान टीम ने मुकाबला 5-0 से जीत लिया. न्यूजीलैंड की टीम कोई गोल नहीं कर सकी. 

Footballer Meikayla Moore
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram and Twitter.

Advertisement
Advertisement