scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Novak Djokovic Love Story: जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देती हैं नोवाक जोकोविच की पत्नी, जानें लव स्टोरी

Jelena Djokovic (instagram/jelenadjokovicndf)
  • 1/8

विश्व नंबर-1 टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने पर संशय रविवार को खत्म हो सकता है. ‌कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण नोवाक का वीजा रद्द हो गया जिसके खिलाफ उन्होंने अपनी अपील शनिवार को फेडरल कोर्ट के सामने भेज दी है. टेनिस कोर्ट से इतर अगर नोवाक जोकोविच की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.

दुनिया के नंबर 1 सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की पत्नी Jelena Djokovic अक्सर टेनिस कोर्ट में नोवाक का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहती हैं. 

Jelena Djokovic (instagram/jelenadjokovicndf)
  • 2/8

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने Jelena Djokovic से जुलाई 2014 में शादी की थी. इसके पहले दोनों ने 9 साल एक-दूसरे के साथ डेटिंग की. दोनों ने साल 2005 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. 

Jelena Djokovic (instagram/jelenadjokovicndf)
  • 3/8

8 साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2013 के सितंबर में सगाई भी कर ली थी. जिसके बाद अगले साल जुलाई में ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए. नोवाक और Jelena दोनों मुलाकात के बाद भी अपने करियर को लेकर हमेशा से सीरियस रहे. 

Advertisement
 Novak Djokovic (instagram/djokernole)
  • 4/8

नोवाक से मुलाकात के बाद Jelena अपनी पढ़ाई के लिए मिलान चली गई इसके बावजूद भी दोनों ने एकदूसरे का साथ नहीं छोड़ा. नोवाक अपने टेनिस करियर को लेकर और Jelena अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने को लेकर भी काफी सीरियस रहे. 
 

Jelena Djokovic (instagram/jelenadjokovicndf)
  • 5/8

यह दोनों इसके बाद जब भी वक्त मिलता एक - दूसरे के साथ समय बिताते. Jelena अभी इस वक्त नोवाक जोकोविच फाउंडेशन के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं. 

Jelena Djokovic (instagram/jelenadjokovicndf)
  • 6/8

नोवाक जोकोविच का यह फाउंडेशन सर्बिया में बच्चों की उनकी स्कूलिंग और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करता है. Jelena कई मौकों पर नोवाक जोकोविच का साथ निभाने के लिए उनके साथ कई अहम मुकाबलों में कोर्ट में नजर आती हैं. 

Jelena Djokovic (instagram/jelenadjokovicndf)
  • 7/8

ऑस्ट्रेलियन ओपन गत-विजेता नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भागीदारी को लेकर फेडरल कोर्ट से कल कोई फैसला आ सकता है. अगर फेडरल कोर्ट में जोकोविच अपना केस हार जाते हैं तो उन्हें 3 साल के लिए ऑस्ट्रेलिया आने से रोक दिया जाएगा. 

Jelena Djokovic (instagram/jelenadjokovicndf)
  • 8/8

नोवाक जोकोविच के वीजा मुद्दे पर उनकी पत्नी ने भी अपना बयान दिया था. Jelena ने कहा था कि हर देश और बॉर्डर का एक ही नियम होना चाहिए जो प्यार और क्षमा है . 

Advertisement
Advertisement