scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई थी स्टार Golfer PAIGE SPIRANAC, अब दिया मुंहतोड़ जवाब

PAIGE SPIRANAC
  • 1/5

अमेरिका की स्टार गोल्फर PAIGE SPIRANAC की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में जब Halloween मनाया गया, तब Paige ने स्पेशल लुक में एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस पर कुछ फैंस ने भद्दे कमेंट्स किए थे, जिसका अब Paige ने खुद ही जवाब दिया है.  

Halloween
  • 2/5

Halloween के मौके पर PAIGE SPIRANAC फिक्शनल कैरेक्टर Harley Quinn का लुक लिया था, इसी के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. इसी को लेकर ट्रोलर्स ने कई तरह के कमेंट्स किए थे. 

PAIGE golfer
  • 3/5

PAIGE SPIRANAC को कुछ ट्रोलर्स ने लिखा कि वह काफी desperate हैं. इसपर अमेरिकन गोल्फर ने जवाब दिया कि वह शुरुआत से ही desperate रही हैं. PAIGE के इस जवाब ने ट्रोलर्स को खामोश कर दिया. 

Advertisement
PAIGE instagram
  • 4/5

बता दें कि PAIGE SPIRANAC की सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर Paige के 3.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जबकि ट्विटर भी करीब 5 लाख फॉलोवर्स हैं. 
 

PAIGE photos
  • 5/5

PAIGE SPIRANAC ने हाल ही में एक मैच के दौरान होल किया था, जिसकी काफी सुर्खियां थीं. PAIGE ने काफी दिनों तक कॉलेज और स्टेट लेवल पर गोल्फ खेला था. 2015 में वह प्रोफेशनल गोल्फर बनी थीं, लेकिन 2016 में प्रोफेशनल गेम से हट गई थीं. 

Advertisement
Advertisement