scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Pro Kabaddi Final: पहला खिताब जीतने उतरेगी दबंग दिल्ली, पटना चौथी बार चैम्पियन की दावेदार

Delhi vs Patna
  • 1/8

Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग 2022 सीजन अब फाइनल में पहुंच गया है. इस बार खिताब के लिए पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के बीच घमासान युद्ध होने वाला है. यह खिताबी लड़ाई (फाइनल) 25 फरवरी को बेंगलुरु में ही होगी.

Delhi vs Bengaluru
  • 2/8

दिल्ली की दबंग टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी. इस बार दिल्ली के पास अपना पहला खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. जबकि पटना की पाइरेट्स टीम रिकॉर्ड चौथी बार चैम्पियन बनने के लिए अखाड़े में उतरेगी.

Patna vs UP
  • 3/8

प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 2014 से हुई थी. पहला सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता था. इसके बाद टीम दूसरा खिताब नहीं जीत सकी. यह लीग का 8वां सीजन है. पिछले 7 में से सबसे ज्यादा 3 बार पटना पाइरेट्स ने खिताब जीता है. पटना और जयपुर के अलावा यू-मुम्बा, बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स ने 1-1 बार खिताब जीता.

Advertisement
Patna vs UP
  • 4/8

टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार (23 फरवरी) को खेले गए. पहले मैच में पटना पाइरेट्स ने बड़ी आसानी के साथ यूपी योद्धा को 11 पॉइंट के अंतर से करारी शिकस्त दी. पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 38-27 से हराया. 

Patna vs UP team
  • 5/8

मैच में पटना टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. रेडर गुमान सिंह ने 8, सचिन ने 7, ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा ने 6 और डिफेंडर सुनील ने 5 पॉइंट हासिल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई. यूपी टीम के लिए श्रीकांत जाधव ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट हासिल किए, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहे.

Delhi vs Bengaluru team
  • 6/8

दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री मारी. दोनों के बीच हार जीत का अंतर सिर्फ 5 पॉइंट्स का ही रहा. दिल्ली की दबंग टीम ने बेंगलुरु बुल्स को रोमांचक मुकाबले में 40-35 के अंतर से हराया.

Bengaluru vs Delhi
  • 7/8

दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु टीम के कप्तान और रेडर पवन सेहरावत अकेले ही लड़ते दिखाई दिए. उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा 18 पॉइंट हासिल किए. वहीं, दिल्ली के लिए रेडर नवीन कुमार ने 14 पॉइंट बनाए. हालांकि, उनका साथ रेडर नीरज नरवाल (5) और ऑलराउंडर विजय (4) ने बखूबी तौर पर दिया.

UP vs Patna
  • 8/8

All Photo Credit: Pro Kabaddi League

Advertisement
Advertisement