दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 8वें सीजन का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने पटना पायरेट्स को 37-36 से मात दे दी. दिल्ली ने पहली बार प्रो कबड्डी लीग की ट्रॉफी जीती है. वहीं पटना पायरेट्स का चौथी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
दबंग दिल्ली की जीत के हीरो नवीन कुमार और विजय मलिक रहे. विजय ने 14 और नवीन ने 13 अंक जुटाए. पटना के लिए सचिन तंवर ने 10 और गुमान सिंह ने नौ अंक हासिल किए.
पहले हाफ की समाप्ति के बाद पटना पायरेट्स की टीम 17-15 से आगे थी. पायरेट्स के लिए सचिन तंवर ने पांच अंक जुटाए हैं. वहीं दिल्ली के लिए स्टार रेडर नवीन कुमार ने सात अंक बटोरे हैं. पहल हाफ में दबंग दिल्ली का डिफेंस पूरी तरह फ्लॉप रहा था, पटना ने आसानी से दिल्ली के खिलाफ अंक बटोरे.
पहले हाफ के खेल तक पटना पायरेट्स ने भी डिफेंस में शानदार काम नहीं किया था, दोनों टीमों को पहले हाफ में रेड से ही अंक मिले थे. हालांकि पटना ने पहले हाफ में दिल्ली के खिलाड़ियों को चित करने की कोशिश जरूर की थी लेकिन कोई कामयाबी हासिल नहीं कर पाए.
पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दबंग दिल्ली ने मुकाबले में वापसी की. पहले हाफ में नाकाम डिफेंस के बाद दूसरे हाफ में दिल्ली के खिलाड़ी चुस्त नजर आए. इस हाफ में टीम ने रेड से कई अंक अपनी झोली में किए.
दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम खेल खत्म होने से सिर्फ 2 मिनट पहले तक पटना पायरेट्स से सिर्फ 3 अंको से आगे थी. पटना ने उस 3 अंको की लीड को कवर करने का भरसक प्रयास किया लेकिन सिर्फ 1 अंक से दिल्ली के सामने खिताब जीतने से चूक गए.
खेल के अंत तक दिल्ली ने पटना के खिलाफ सिर्फ 1 अंक के अंतराल से पहली बार प्रो कबड्डी लीग का फाइनल अपने नाम किया. दिल्ली ने पटना को रोमांचक फाइनल मुकाबला 37-36 से अपने नाम पहली बार प्रो कबड्डी लीग को अपने नाम किया.