scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Qatar Football World Cup 2022: हनीपॉट, CIA जासूस और पैसा... वर्ल्डकप की मेजबानी के लिए इस देश ने क्या-क्या किया

Qatar
  • 1/8

फुटबॉल का वर्ल्डकप अगले साल कतर में खेला जाना है. कोरोना वायरस के दौर में होने वाला ये दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट होगा. ओलंपिक के बाद कतर वर्ल्डकप 2022 हो रहा है, लेकिन अब इस इवेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. कतर ने वर्ल्डकप की मेजबानी हासिल करने के लिए जासूसों का इस्तेमाल किया था. 

Qatar World Cup
  • 2/8

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एपी द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि कतर ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के एक पूर्व अफसर का इस्तेमाल किया था. कतर के लिए ये जासूस काम करता था और अलग-अलग फुटबॉल अधिकारियों के संपर्क में आता था. 

Football World Cup
  • 3/8

2022 के वर्ल्डकप के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश मेजबानी की रेस में थे. लेकिन कतर ने सीआईए के पूर्व अधिकारी और बाद में प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर बने केविन चाल्कर को जासूस बनाया. ऐसे देशों पर नज़र रखी, जिन्होंने 2010 वर्ल्डकप की मेजबानी जीती या उसे फाइनल करने में अहम भूमिका निभाई.
 

Advertisement
Football World Cup
  • 4/8

केविन चाल्कर ने कई साल तक कतर के लिए काम किया, इस दौरान उन्होंने विश्वकप की मेजबानी लेने में चुनौती देने वाले अधिकारियों, देशों और उनसे संबंधित फुटबॉल एसोसिएशन की जानकारी निकाली, उनपर नज़र रखी. 

Qatar World Cup 2022
  • 5/8

रिपोर्ट के मुताबिक, कतर ने हर तरह से अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के फुटबॉल क्लब को घेर लिया था. इसके लिए फेसबुक हनीपॉट का इस्तेमाल किया गया, जिसमें अधिकारियों को ट्रैप करने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल किया गया. 

World Cup 2022
  • 6/8

रिपोर्ट ने इस वर्ल्डकप से जुड़ी जानकारी के अलावा अन्य कई बातों का भी जिक्र किया है. जिसमें गल्फ देशों में पिछले कुछ वक्त में प्राइवेट जासूसी से जुड़ी चीज़ों का दायरा बढ़ा है. कुछ वक्त पहले भी अमेरिकी सरकार से जुड़े पूर्व अधिकारियों ने माना था कि उन्होंने कतर देशों में कई तरह की हैकिंग डिवाइस भेजी हैं. 
 

qatar wc cia
  • 7/8


कतर में होने वाला वर्ल्डकप 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा. कुल 32 टीमें इस वर्ल्डकप में हिस्सा लेंगी. दोहा के करीब कुल 8 स्टेडियम में सभी मैच खेले जाने हैं, ये स्टेडियम लगभग तैयार हो चुके हैं.

Football news
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट:  Getty Images

Advertisement
Advertisement