scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

WWE Randy Orton: जब Randy Orton की वाइफ ने WWE स्टार से कहा, ‘मेरे पति से भिड़ोगी तो..’

Randy Orton
  • 1/8

WWE के स्टार्स के बीच की नोकझोंक हर किसी को पसंद आती है. कई स्टार्स के लाइफ पार्टनर भी इस फाइट में इनवॉल्व हो जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा अब सामने आया है, WWE स्टार Randy Orton की वाइफ Kim Orton ने साल 2019 में एक लेडी सुपरस्टार को धमका दिया था.
 

Kim Orton
  • 2/8

दरअसल, WWE स्टार Nia Jax से हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक सवाल हुआ जिसके जवाब में उन्होंने ये किस्सा सुनाया. जहां Randy Orton की वाइफ Kim ने निया से कहा था कि अगर तुम मेरे पति से भिड़ोगी तो ऐसा ही होगा, लेकिन मैं अब भी तुमसे प्यार करती हूं.

Randy Orton Wife
  • 3/8

ये वाक्या 2019 का है जब रॉयल रम्बल मैच के दौरान Nia Jax ने रिंग में एंट्री ली थी. इसी दौरान वहां मौजूद दूसरे रेसलर्स ने उनपर हमला करना शुरू कर दिया. इसी दौरान रैंडी ऑर्टन भी बीच में आए और अपना फेमस RKO निया पर आज़मा दिया. 
 

Advertisement
Nia Jax
  • 4/8

साल 2019 के आसपास निया को मोस्ट हेटड सुपरस्टार माना जाता था, क्योंकि उन्होंने एक मैच से पहले Becky Lynch के साथ लड़ाई की थी जिसे फैंस ने पसंद नहीं किया था. निया को कई बार फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा था. 
 

Randy Orton Kim
  • 5/8

बता दें कि रैंडी ऑर्टन और किम ऑर्टन एक दूसरे से WWE शो के दौरान ही मिले थे. किम तब क्राउड में बैठी थीं और रैंडी ऑर्टन ने उन्हें रिंग से देखा था. खास बात ये भी है कि दोनों बर्थडे एक ही दिन ही पड़ता है.

WWE Randy Orton
  • 6/8

Randy Orton और Kim दोनों ही टैटू के शौकीन हैं, दोनों ने अपने नाम के टैटू भी एक-दूसरे पर गुदवाए हुए हैं.

Randy Orton Fight
  • 7/8


अगर रैंडी ऑर्टन की बात करें तो वह WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, साथ ही वह कई फिल्मों में भी दिख चुके हैं. रैंडी के पिता, चाचा और दादा भी रेसलर रह चुके हैं, ऐसे में उन्होंने अपने परिवार की विरासत को ही आगे बढ़ाया है. 
 

Kim Orton Photos
  • 8/8

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement